फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टाइटल नही बदलने पर देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन

Prithviraj Movie : जयपुर। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी फिल्म (Prithviraj) पृथ्वीराज का राजस्थान सहित कई राज्यों में विरोध (Protest) शुरु हो गया है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनू सूद, संजय दत, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर ने मुख्य भूमिका निभाई है। राजपूत करणी सेना, श्रीराजपूत करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने (Prithviraj Film) पृथ्वीराज फिल्म में टाइटल नेम पृथ्वीराज को लेकर भारी विरोध जताया है।

Prithviraj : 21 जनवरी को होगी रिलीज

फिल्म 21 जनवरी 2021 को रिलीज (Prithviraj Release date) होने वाली है। इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार (Akshay Kumar) अक्षय कुमार निभा रहे है। इस फिल्म का डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चौपड़ा है।

Prithviraj : हिंदू सम्राट और हमारे पूर्वज का नाम पूरे मान सम्मान के साथ लिखना होगा

श्रीराजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलपाल सिंह मकराना ने कहा कि देश के अंतिम हिंदू सम्राट और हमारे पूर्वज का नाम पूरे मान सम्मान के साथ लिखना होगा। सिर्फ पृथ्वीराज नाम से उनके ऐतिहासिक गौरव का मान सम्मान नही किया जा सकता।

पृथ्वीराज पर स्पष्टीकरण नही दिया तो होगा विरोध : महिपाल सिंह मकराना

महिलपाल सिंह मकराना ने सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्षय कुमार को टेग करते हुए लिखा कि ‘‘अगर इस फिल्म के टाइटल में आप इतने बड़े योद्वा को सम्मान नही दे रहें है तो फिल्म के अंदर और क्या-क्या चीजें सम्मानजनक नही है। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। विरोध किया जाएगा अगर स्पष्टीकरण नही दिया गया तो।

मकराना ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान को राय पिथौरा चौहान अंतिम हिंदू सम्राट और भारतेश्वर जैसे नाम से जाना जाता है। इसलिए फिल्म में पृथ्वीराज टाइटल किसी भी सूरत में स्वीकार्य नही होगा। फिल्म में पृथ्वीराज टाइटल नेम को सम्मानपूर्वक नही किया गया तो इसका पूरे देश विरोध किया जाएगा।

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने पृथ्वीराज फिल्म पर कहा कि किसी भी तरह के गल्त तथ्यों को प्रदर्शित नही होने दिया जाएगा। इस मामले में फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर से बातचीत जारी है। समाज की और से उन पर दबाव बनाया जा रहा है। राजपूत समाज अपनी पूरी ताकत के साथ बातचीत को रख रहा है।

पहले भी हुआ है विरोध

राजस्थान में पहले भी कई फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर विरोध हो चुका है। इससे पहले पद्मावत, जोधा अकबर (Jodha Akbar) सहित आधा दर्जन फिल्मों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।इससे पहले भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस फिल्म के टाइटल पर आपति जताई थी।

इन्होने फिल्म का टाइटल महान योद्वा राजा पृथ्वीराज चौहान रखने की मांग की थी। इसके लिए चंडीगढ़ सहित कई स्थानां पर अभिनेता अक्ष्य कुमार का पुतला भी जलाया गया था।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल