खुशखबरी : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

जयपुर। रेलवे ने दुर्गा पूजा,दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेन को तोहफा दिया है। त्यौंहार के दिनों में ट्रेनों में भारी भीड़ को मध्यनजर रखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेन चलाने से त्यौंहारों पर यात्रियों को घर जाने में आसानी रहेगी।

त्यौहारों पर ओखा-शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा ओखा-शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09523, ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23.09.25 से 25.11.25 तक (10 ट्रिप) ओखा से प्रत्येक मंगलवार को 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 04.05 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान कर 10.35 बजे शकूरबस्ती पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09524, शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 24.09.25 से 26.11.25 तक (10 ट्रिप) शकूरबस्ती से प्रत्येक बुधवार को 13.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 18.20 बजे आगमन व 18.30 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 13.50 बजे ओखा पहुँचेगी।

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन समय-सारणी

Diwali 2025, Durga Puja 2025, Chhath Puja 2025, Festival, Railway, Special Train,
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन समय-सारणी

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।