राजस्थान में सीएम काफिले से नही बाधित होगा ट्रेफिक, खत्म हुआ वीआईपी कल्चर

जयपुर। अक्सर आपने शहर की सड़कों पर लंबा जाम और पुलिसकर्मी ट्रेफिक को ट्रैफिक लाइट पर रोकते हुए देखें होंगे। जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमए काफिले को ट्रैफिक लाइट्स पर रुकवाने का कड़ा फैसला किया है। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में वीआईपी कल्चर की प्रथा का अंत का भी संदेश दे दिया है।

Rajasthan, CM, Bhajan Lal Sharma , Traffic , Rules
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma ended Vip Culture Convoy will Stop on Traffic Light

सीएम की गाड़ी रेड लाइट पर रुकी देख सब हैरान

प्रदेश की राजधानी जयपुर में देर रात जब मुख्यमंत्री बाड़मेर से वापिस लौटे तो एयरपोर्ट से वापिस लौटते समय ओटीएस चौराहे पर जैसे ही लाल बत्ती हुई तो सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला रुका तो वहां मौजूद लोगों को जो हरी बत्ती का इंतजार कर रहे थे वे हैरत में पड़ गए। सीएम भी सामान्य नागरिक की तरह अपने काफिले के साथ ट्रैफिक लाइट्स पर यातायात नियमों का पालन करते हुए हरी बत्ती होने का इंतजार करते रहे। हालांकि इस दौरान वहां अन्य राहगिरो ने सेल्फी भी लेना शुरु कर दिया।

Rajasthan, CM, Bhajan Lal Sharma , Traffic , Rules
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma ended Vip Culture Convoy will Stop on Traffic Light

आम जनता को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री ने उनके काफिले की वजह से यातायात रोक दिए जाने से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू से बात की थी। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जयपुर पुलिस आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि अब तक मुख्यमंत्री के काफिले की रवानगी से पहले शहर में यातायात रोक लिया जाता था जिससे आमजन को कई बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने एक बार पहले भी अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को आगे निकलवाया था। अब उनकी इस पहल से गंभीर मरीजों को भी जाम से राहत मिलेगी।

Tags : Rajasthan, CM, Bhajan Lal Sharma , Traffic , Rules