राजस्थान के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने लगाई श्याम बाबा के दरबार में धोक

जयपुर। राजस्थान के पशुपाल, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को बाबा खाटू श्याम के पवित्र मंदिर में धोक लगाई। इस अवसर पर, उन्होंने भगवान खाटू श्याम जी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंत्री ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से भी आत्मीय भेंट की। जोराराम कुमावत ने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए श्याम बाबा से प्रार्थना की कि वे भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करें।

Shyam Baba, Khatu Shyam ji, Rajasthan Devasthan Minister Joraram Kumawat, Joraram Kumawat,
Rajasthan Devasthan Minister Joraram Kumawat in Shyam Baba at Khatu Shyam ji

इस दौरान खाटू श्याम बाबा मंदिर समिति एवं सेवादारों की प्रशंसा करते हुए सेवा कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यहां आने वाले भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक शक्ति का स्रोत भी है।

इस यात्रा के माध्यम से, श्री कुमावत ने राजस्थान की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की।

राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास के नए रास्ते खोलेगी : जोराराम कुमावत

Tags : Shyam Baba, Khatu Shyam ji, Rajasthan Devasthan Minister Joraram Kumawat, Joraram Kumawat,