-आरएसएमपीबी के सदस्य डॉ.अतुल गुप्ता ने की भेंट
जयपुर। राजस्थान राज्य मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के सदस्य व सनराइज एग्रीलैंड एण्ड डवलपमेंट रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. अतुल गुप्ता ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट कर प्रदेश को जैविक राज्य बनाने की मांग की। इस मुलाकात के दौरान डॉ. अतुल गुप्ता ने राज्यपाल को बताया कि रासायनिक खाद व कीटनाशकों के बढ़ते चलन से प्रदेश में न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है बल्कि जहरीले खाद्य उत्पादों के सेवन से कैंसर, रक्तचाप, ह्रदय व शुगर रोग से ग्रसित हो रहे हैं। इन बीमारियों की रोकथाम का एकमात्र समाधान जैविक खेती ही है।
ऑर्गेनिक खेती व ऑर्गेनिक उत्पादों गाय के गोबर से संबंधित व्यवसायीकरण की चर्चा के दौरान डॉ. अतुल गुप्ता ने प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल को श्रीपिंजरापोल गोशाला स्थित सनराइज ऑर्गेनिक पार्क का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान डॉ. अतुल गुप्ता ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ‘मैं हूं किसान’ कृषि पत्रिका की प्रति भेंट की। साथ ही राज्यपाल को गाय के गोबर की बनी हुई डायरियां तथा गाय के गोबर से बने हुए धूपबत्ती, तुलसी का अर्क, स्टीविया एक्सट्रेक्ट भेंट किया।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.