राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षार्थियों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी

Rajasthan police SI exam : जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय (Rajasthan police) ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश (SI Exam -2021 Guideline) जारी किए है।

उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) सोमवार (13 से 15 सितंबर 2021) से शुरु हो रही है। जोकि तीन दिन तक चलेगी।

rpsc, RPSC Rajasthan police SI exam admit card , rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download, RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , si exam, si exam syllabus, si exam date, si exam pattern,
RPSC Rajasthan police SI exam Guidelines for exam

 Rajasthan Police SI Exam : परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लेकर आए

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) भर्ती परीक्षा -2021 के लिए दिशा निर्देश
  • परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र लेकर आए। ( Rajasthan police SI exam admit card )
  • परीक्षार्थी 2.5 सेमी. 2.5 सेमी.साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (एडमिट कार्ड पर चिपकाकर) साथ लाना होगा।
  • नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन।
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र।
  • फोटो पहचान पत्र के लिए मान्य दस्तावेज
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

 Rajasthan Police SI Exam : समय का विरोष ध्यान रखें

  • इस परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के तय समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रुप से उपस्थित होना होगा।
  • प्रवेश पत्र के साथ सलंग्न निर्देशों का ध्यानपर्वूक अध्ययन कर उनकी पालना सभी परीक्षार्थियों को करनी होगी।
rpsc, RPSC Rajasthan police SI exam admit card , rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download, RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , si exam, si exam syllabus, si exam date, si exam pattern,
RPSC Rajasthan police SI exam Guidelines for exam

Rajasthan Police SI Exam : ड्रेस के संबध में दिशा निर्देश

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की और से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आने के लिए ड्रेस के संबध में भी दिशा निर्देश जारी किए गए है।

  • सभी पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट / कुर्ता, पेंट /पायजामा एंव हवाई चप्पल / स्लीपर पहनकर आएं।
  • सभी महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या सड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता /ब्लाऊज, हवाई स्लीपर पहनकर एंव बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आए।
  • परीक्षा केंद्र पर में किसी भी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नही होंगे।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पश्चात् परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।
  • कोरोना संक्रमण के बीच अभ्यर्थी मास्कर लगाकर रखें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की भी पालना करनी होगी।

RPSC SI Exam -2021 : राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आज से

More News : rpsc, RPSC Rajasthan police SI exam admit card ,  rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download,  RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit CardRajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , si exam, si exam syllabus, si exam date, si exam pattern,