मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीकानेर में इंटर क्लब चैंपियनशिप में सादुल क्लब का दबदबा, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन और टेनिस के खिताब जीते

On: January 26, 2025 10:09 PM
Follow Us:
Billiards, Badminton, Tennis, Sadul Club, Inter Club Championship, Sadul Club Bikaner, Bikaner Sadul Club,
---Advertisement---

बीकानेर। राजस्थान इंटर क्लब चैंपियनशिप में मेजबान सादुल क्लब का दबदबा रहा। सादुल क्लब की टीमों ने बिलियर्ड्स और बैडमिंटन के बाद टेनिस का फाइनल मुकाबला भी जीत लिया। इस प्रकार तीनों खिताब मेजबान टीम के नाम हो गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट जज अतुल सक्सेना और बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

बिलियर्ड्स फाइनल में बीकानेर के सादुल क्लब का जोधपुर के उम्मेद क्लब से मुकाबला हुआ। सादुल क्लब ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया। सादुल क्लब बीकानेर की टीम में दिलीप सिंह राघव, राकेश कल्ला, हनुमान सिंह राठौड़, उम्मेद क्लब जोधपुर में कैलाश सोनी, रवि माकिजानी व तुषार शर्मा शामिल थे। बैडमिंटन फाइनल में सादुल क्लब बीकानेर और अलवर का जय कृष्णा क्लब आमने-सामने थे। कड़े संघर्ष में बीकानेर ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। बीकानेर टीम में वीरेंद्र सिंह, प्रशांत शर्मा बॉबी, रणधीर सिंह,सी.पी. सिंह, भानु प्रताप सिंह व रोहित खन्ना शामिल हैं। अलवर टीम की ओर से अनिल चौधरी, संजय मोदी, आशीष शर्मा, हेमेंद्र यादव तरुण अग्रवाल व नमन वत्स शामिल हैं। बीकानेर ने तीसरा इवेंट भी जीत लिया।

टेनिस फाइनल में बीकानेर के सादुल क्लब ने भरतपुर के डी.सी. क्लब को पराजित किया। बीकानेर टीम में डॉ. संजय बंसी माथुर, मनीष सेठिया, जितेन्द्र व्यास, राम कुमार चौधरी, सुधीर शर्मा व राजीव शर्मा और भरतपुर टीम में प्रदीप सिरोही, मनोज चौधरी,विनीत अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, विकास अहलावत तथा नागेश सारस्वत शामिल थे।

इस चैंपियनशिप में पूरे राजस्थान से 12 क्लबों से 120 खिलाडियों ने भाग लिया। इनमें जयपुर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, पाली और मेजबान सादुल क्लब बीकानेर की टीमें शामिल हैं। बैडमिंटन के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, बिलियर्ड्स के प्रभारी राजेश मुंजाल और टेनिस के प्रभारी संजय बंसी माथुर की देखरेख में मुकाबले खेले गए। टेनिस की विजेता व उपविजेता टीमों को बाद में अलग से पुरस्कृत किया गया।

बाहर से आए खिलाड़ियों का कहना था कि जिस प्रकार से सादुल क्लब ने यह टूर्नामेंट करवाया है। अगर ऐसे ही राजस्थान के सभी क्लब एक अंतराल के बाद टूर्नामेंट करवाएं तो वाकई खेलों को भी बढ़ाओ मिलेगा और आपसी मेलजोल भी बढ़ेगा।

श्रीगंगानगर क्लब, श्री गंगानगर के डॉक्टर आदित्य पेड़ीवाल ने कहा कि उन्हें बीकानेर में आकर बहुत अच्छा लगा और यहां रचनात्मक गतिविधियां भी देखने को मिली।

ऑफिसर्स क्लब झालाना के दानवीर वर्मा ने कहा कि नित्य काम से हटकर ऐसे आयोजनों से एनर्जी मिलती है। पूरे टूर्नामेंट के आयोजन और तैयारियों में अजय भटनागर, एम. पी. सिंह सोईल, लोकेश शर्मा, गौरव शर्मा, राजेंद्र स्वामी, और मनोज सोलंकी ने संयोजकीय भूमिका निभाई।

सादुल क्लब बीकानेर के अध्यक्ष तेज अरोड़ा व सचिव हनुमान सिंह राठौड़ ने सभी का आभार जताया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें