जयपुर। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’के एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर में दोनों ने जमकर फिल्म के गाने डेंजर पर डांस किया। राजमंदिर में दोनों का डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस जुटे। इस दौरान फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। यह फिल्म 29 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म ‘परम सुंदरी’का क्रेज़ अब सातवें आसमान पर
परम सुंदरी का क्रेज़ अब सातवें आसमान पर है और इसी प्यार का जश्न मनाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर रखा था।

तीन दिन पहले ही यानी रिलीज़ से पहले जयपुर में पहली बार 1000 फैन्स के साथ हुई थी ये धांसू स्क्रीनिंग। दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट कर फैन्स का जोश बढ़ा दिया था।

इस प्रीमियर में सिद्धार्थ और जान्हवी खुद फैन्स से मिले, बातें कीं और बनाया इसे एक यादगार सेलिब्रेशन 29 अगस्त की रिलीज़ से पहले ही। क्रॉस-कल्चर कहानी और देसी-टेक जुगलबंदी वाली परम सुंदरी का ये फैन-फर्स्ट इवेंट वादा कर गया ढेर सारी गर्मजोशी, कनेक्शन और मस्ती का, जब सिड-जान्हवी अपनी रोम-कॉम को सबसे पहले अपने फैन्स के करीब ले गए। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है परम सुंदरी।