उयपुर में एमएसएफ सुप्रीमो की दीर्घायु के लिए जवानों ने किया रक्तदान

मॉडर्न सिक्योरिटी ग्रुप के सीएमडी के जन्मदिन पर हुआ 12 यूनिट रक्तदान

उदयपुर। मानव सुरक्षा के साथ रक्त के जरूरतमंद आम व्यक्ति को जीवनदान मिले, इस संकल्प को लेकर जवानों ने उत्साह दिखाते हुए अपने शरीर के मौजूदा खून का कुछ हिस्सा दान किया। खून की कमी के चलते किसी को परेशानी ना हो इन्ही संकल्पों के साथ मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की उदयपुर शाखा के जवानों ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय रक्तदान किया।

Blood Donation Camp, Soldiers, donated, blood, MSF, Udaipur, Modern Veer Rays Security Force India Pvt Ltd, Modern Veer Rays Security, Modern Veer Rays Security Mumbai,
Soldiers donated blood for the longevity of MSF Head in Udaipur

मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि एमएसएफ के चेयरमैन जीपी सिंह के जन्मदिन पर 12 यूनिट रक्तदान किया गया। आम और स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर में स्फूर्ति और नए रक्त बनने में मदद मिलती है।

Blood Donation Camp, Soldiers, donated, blood, MSF, Udaipur, Modern Veer Rays Security Force India Pvt Ltd, Modern Veer Rays Security, Modern Veer Rays Security Mumbai,
Soldiers donated blood for the longevity of MSF Head in Udaipur

उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं ने आज 16वीं बार रक्तदान किया है। शिविर में आए उत्साही सुरक्षाकर्मियों ने कहना थाकि रक्तदान के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि आज हमने कुछ अच्छा व नेक कार्य किया है। हमारे रक्तदान से किसी की जिंदगी सुधरेगी और किसी को नया जीवनदान मिलेगा। ऐसे अवसर को हम कभी नहीं गंवा सकते।

Blood Donation Camp, Soldiers, donated, blood, MSF, Udaipur, Modern Veer Rays Security Force India Pvt Ltd, Modern Veer Rays Security, Modern Veer Rays Security Mumbai,
Soldiers donated blood for the longevity of MSF Head in Udaipur

उन्होने कहा कि आगे भी जरूरत होगी तो सभी रक्तदान के लिए सब तैयार हैं।

रक्तवीरों में मनोज माली ने चौथी बार, दिनेश शर्मा व भावेश शर्मा ने सातवी बार, ललित पुजारी ने छठी, संजय चक्रवर्ती ने 15 वी व गोपाल कीर ने आठवीं बार रक्तदान किया। भरत सिंह पहली बार, अशोक हरिजन चौथी, जितेंद्र सिंह दूसरी और प्रकाश डांगी प्रथम बार राहुल कुमार ने दूसरी बार रक्तदान किया। जवानों ने कम्पनी के सीएमडी सर की लंबी उम्र की कामनाए की।

Blood Donation Camp, Soldiers, donated, blood, MSF, Udaipur, Modern Veer Rays Security Force India Pvt Ltd, Modern Veer Rays Security, Modern Veer Rays Security Mumbai,
Soldiers donated blood for the longevity of MSF Head in Udaipur

एचआर मनोज माली ने बताया कि शिविर में शामिल हुए सभी सुरक्षा कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में कई ऐसे जवान भी है जोकि पहले भी कई बार जरूरतमंद को तत्काल रक्त उपलब्ध करवा चुके हैं।

पीएम मोदी ने उदयपुर -जयपुर सहित 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Tags : Blood Donation Camp, Soldiers, donated, blood, MSF, Udaipur, Modern Veer Rays Security Force India Pvt Ltd,