
मेड्रिड, 13 जनवरी (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड ने सेविला को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग ला लीगा में अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के...
मेड्रिड, 13 जनवरी (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड ने सेविला को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग ला लीगा में अपनी बढ़त मजबूत कर ली है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड के लिए एंजेल कोरिया ने 17वें और साउल निगुएज ने 76वें मिनट में गोल किया। टीम की यह लगातार पांचवीं जीत है। निगुएज का सीजन का यह पहला गोल है।
इस जीत के बाद एटलेटिको मेड्रिड 16 मैचों में 41 अंकों के साथ टॉप पर है। उसके दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मेड्रिड से चार अंक अधिक है और उसे दो मैच और खेलने हैं ।
लीग के एक अन्य मैच में ग्रेनाडा ने ओसासुना को 2-0 से हराया।
--आईएएनएस
ईजेडए-एसकेपी