
बेंगलुरु, 14 जनवरी (आईएएनएस)। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर जम्मू एवं कश्मीर ने गुरुवार ...
उत्तर प्रदेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसर हार है और टीम तालिका में सबसे नीचे है। जम्मू कश्मीर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए।
जम्मू कश्मीर की ओर से मुजतबा यूसुफ ने तीन और आबिद मुश्ताक तथा अब्दुल समद ने एक विकेट लिया।
उत्तर प्रदेश से मिले 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। समद ने 35 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। शुभम खजूरिया ने नाबाद 34 और कामरान इकबाल ने 17 रनों का योगदान दिया।
उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान को दोनों सफलता हासिल हुई।
--आईएएनएस
ईजेडए-जेएनएस