
बैंकॉक, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को यहां जारी थाईलैंड ओपन में गुरुवार को हार का...
बैंकॉक, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को यहां जारी थाईलैंड ओपन में गुरुवार को हार का सामना करना पड़ा।
हांगकांग की चांग तेक चिंग और एनजी विंग युंग की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 21-12 21-17 से मात दी।
मिश्रित युगल में हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।
--आईएएनएस
ईजेडए-जेएनएस