फर्स्ट ओपन क्लासिकल एफआईडीआई रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2024 संपन्न

First Open Classical FIDE Rating Chess Tournament 2024 concludes

Chess Tournament 2024, Chess Tournament, Rajasthan Chess Tournament,

First Open Classical FIDE Rating Chess Tournament 2024 concludes

पॉण्डिचेरी के बद्रीनाथ ने जीती विनर्स ट्रॉफी और 75,000 हजार रुपए का कैश प्राइज

जयपुर। जयपुर में चल रही फर्स्ट जयपुर ओपन क्लासिकल एफआईडीआई रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आज समापन हुआ, जिसके चीफ गेस्ट बीजेपी के पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा रहे।

आयोजन सचिव, जयेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पूरे देश के 27 स्टेट से 500 और राजस्थान के 265 पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया जिनमें 302 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी थे।

हेल्थ एंड वेलनेस के सीईओ, हिम्मत सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट 6 साल के अंतराल के बाद आयोजित चेस टूर्नामेंट फूड फॉर नीडी एनजीओ द्वारा आयोजित और जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस द्वारा प्रस्तुत किया गया था। जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन; केयर हेल्थ इंश्योरेंस; नारायण हेल्थ; नीओ हॉस्पिटल के सहयोग और राजस्थान चेस एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया चैस फेडरेशन (एआईसीएफ) के तत्वावधान में किया गया है।

चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रेजिडेंट, अमित गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहे 8-8 अंक बनाए किंतु टाईब्रेक से स्थान निर्धारण में पुडुचेरी के एस बद्रीनाथ प्रथम, अर्पणदास द्वितीय और रामविलास तृतीय रहे।

विजेताओं में राजस्थान के शेर सिंह, अरुण कटारिया, नारायण जोशी, दिव्यांशु बावेल, विक्रमादित्य मुखीजा, प्रणय चौरडिया, राज कपूर, हार्दिक शाह, गौरांश शर्मा, आयुष भोजक, सनी बेदी, अनुज चौमाल, अर्णव गुप्ता, भव्य गुप्ता, पवन सेन, महेंद्र सिंह उम्मट, लोकेश जांगिड़, छीतरमल, रिशेन जिलोवा, याशिका चौधरी और चैतन्य जैन।

महाराष्ट्र की श्रुति काले ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी एवं मध्य प्रदेश के एस के राठौर ने सर्वश्रेष्ठ वैटरन खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त किया। जिन्होंने 5 लाख के पुरस्कार पूल के साथ कुल 66 नकद पुरस्कार और 20 ट्रॉफीज प्रदान की गई।

चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के मीडिया प्रभारी, जिनेश कुमार जैन ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों और कोचों के लिए 7-9 जून तक जयपुर में एक अंतर्राष्ट्रीय मास्टर शतरंज प्रशिक्षण शिविर की मेजबानी कर रहा है। कोलकाता से आईएम सुव्रजीत साहा हमारे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version