जयपुर। राजधानी जयपुर से बैंकाक (Jaipur To Bangkok) के लिए थाई स्माइल एयरलाइन अब सीधी फ्लाइट 2 जून (Thai Smile Itroduces Non Stop Flights From Jaipur To Bangkok) से शुरु करने जा रही है। इस एयरबस ए 320 के जरिए चलने वाले इस विमान की यात्री क्षमता 150 सीटर है।
थाई स्माइल एयरलाइन (Thai Smile Airlines) के कंट्रह हैड गैारव भूटरा ने बताया कि थाई स्माइल एयरलाइन जयपुर से बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट 2 जून से शुरु हेा रही है। सीधी सेवा के लिए स्थानीय लोगों की मांग बड़े पैमाने पर की जा रही थी। पूर्व में इस फ्लाइट को 31 मार्च को बंद कर दिया गया था। उन्होने बताया कि जनू में यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन (सेाम, बुध, शुक्र, रविवार) को जयपुर से बैंकाके लिए सीधी संचालित होगी। यह रात 01ः15 बजे बैंकाक से जयपुर आएगी और वापसी में यह 2ः15 बजे बैंकार के लिए रवाना होगी। वंही जुलाई 2019 माह में इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन (बुध, शुक्र, रविवार) हेागा।
उन्होने बताया कि इस सेवा की मांग नियमित रहेगी तो इसे आगामी महिनेां में नियमित किया जाएगा।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.