मुंबई। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) की तैयारियेां जुटी टीम इंडिया (World Cup 2019 Virat Kohli Injury scare for india) और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान विराट केाहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए है। जिसके चलते 5 जून को होने वाले पहले मैच में अब क्या हेागा, ये सभी के लिए चिंता बनी हुई है। क्या अब विराट खेल पाएंगे या नही, इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप (Indian Cricket Team) के लिए अपनी तैयारियेां में व्यस्त है और नेट प्रैक्टिस के दौरान कप्तान विराट कोहली के दांए हथ के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हे काफी परेशानी हो रही है। वल्र्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
भारतीय टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India) के साथ हो रहा है और वे इस मुकाबले के लिए अभ्यास कर रहे है।
विराट को फिजियेा पैट्रिक फरहत ने टीटमेंट देकर आराम करने की सलाह दी है। अभी बीसीसीआई (BCCI) या टीम की और से इस चोट की जानकारी नही दी गई है।
क्रिकेट के जानकार सतीश वी.कुमार बतातें है कि यदि भारतीय कप्तान विराट कोहली को अनफिट किया जाता है तो टीम इंडिया की बैटिंग संकट में पड़ सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि कोहली नंबर 3 पर बैटिग करने आते है और नंबर 4 की स्थिति ज्यादा अच्छी नही है। इसलिए पूरा खेल और खेल की सियासत कोहली के आसपास ही रहती है। इसलिए विराट का फिट हेाना टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी माना जा रहा है।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.