देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा सही दिशा में कार्य करें – शेखावत

बीकानेर। राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने युवाओं (Youth) को देश की प्रगति के लिए सही दिशा में कार्य करने की महती आवश्यकता है। भारत में सर्वाधिक शक्ति युवाओं मे लाने की आवश्यकता है कि इस शक्ति को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें।

336395307 945366473130441 6797040298726322902 n
Youth should work in the right direction to take the country forward – Shekhawat

डा.शेखावत नेहरू युवा केंद्र ,बीकानेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित ‘जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद’ कार्यक्रम आर.के.पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

305c090a 95bb 4299 bb9a 7c0d7399ca23
Youth should work in the right direction to take the country forward – Shekhawat

उन्होने कहा कि 2047 तक भारत कैसा होगा इस विषय पर पंच प्रण के बारे में विस्तार से बताया। युवाओं को समय का हमेशा सदुपयोग करना होगा तभी वे अपनी सार्थकता को सिद्व कर सकेंगे।

युवा नेता अजय काजला ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानकारी दी और युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने पर विचार व्यक्त किए ।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

डूंगर महाविद्यालय के एनएसएस जिला समन्वयक सत्यनारायण जाटोलिया ने युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना पर जानकारी साझा की।

आर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सुरेंद्र काजला ने नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त।

336489314 551619407056889 6713312392512858337 n
Youth should work in the right direction to take the country forward – Shekhawat

एबीवीपी के जिला संयोजक राधे धायल ने ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

एडवोकेट चंद्र प्रकाश मेघवाल ने बाल अपराध, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित युवाओं के कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी।

नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी रूबी पाल ने नेहरू युवा केंद्र की द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे।

466b8f88 3cac 43ce 9c2b 30c096303671
Youth should work in the right direction to take the country forward – Shekhawat

इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश रेहन, साहित्यकार मदनलाल दासोड़ी, मोबिलाइजर रविंद्र पंडित, लेखाकार छोटू राम पूनिया, नेहरू युवा केंद्र के प्रेम रतन कुमावत ,सवाई सिंह, दीपेश सिंह, विक्रम सिंह, प्रेम नाथ सिद्ध, अर्जुन मंगलाव, सहित सैंकड़ों युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता महावीर जालप ने किया । जिलाध्यक्ष बीकानेर मनोहर सिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

Tags : Youth, Bikaner