चुरु: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने किया ध्वजारोहण

Churu News। जिले में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह शनिवार को पुलिस लाईन मैदान (Police Line Maidan) में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे समस्त एहतियात के साथ आयोजित किया गया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने ध्वजारोहण किया।

Independence day : 15 अगस्त पर तिरंगे रंग मे रंगे हनुमान

Independence Day celebration in churu

समारोह में जिला कलक्टर ने मार्चपास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई विजय मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवान, महिला पुलिस एवं होम गार्ड की टुकडि़या ने मार्च पास्ट किया। डॉ. विद्या आर्य के निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान किया।

Independence Day : पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे के भाषण में हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, किए 10 बड़े एलान

Independence Day -ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, स्थानीय विधायक राजेन्द्र राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नरेन्द्र चौधरी, सभापति पायल सैनी, अति. पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, उपखण्ड अधिकारी सुनील शर्मा, गांधी दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतनलाल जांगिड़, बीसूका पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जीपीएफ) महिपाल, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक राहुल, जमील चौहान, चांद मोहम्मद छींपा, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उम्मेद गोठवाल एवं मूलचंद ने किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से मेक इन इंडिया के साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ का दिया मंत्र

Independence Day celebration in churu

शहीदों को श्रद्धाजंलि- मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलक्टर डॉ गावंडे, एसपी परिस देशमुख, विधायक राजेन्द्र राठौड़, सभापति पायल सैनी, गांधी दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान, बीसूका पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागरमल सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

74वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण, कहा अगले साल मनाएंगे महापर्व

PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Leave a Comment