फ़िल्म गदर 2 के लिए हवामहल पहुँचे तारा -सकीना, जयपुर के फैन्स हुए बेकाबू

@गुरजंट धालीवाल

जयपुर। फ़िल्म गदर 2 (Gadar 2) के प्रमोशन के लिए आज (Sunny Deol ) सनी देओल व (Ameesha Patel) अमीषा पटेल (jaipur) जयपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र (Hawamahal) हवामहल पहुँचे और वहाँ मीडिया के लिए फ़ोटो शूट कराया। इस दौरान गदर 2 के फैंस बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मौके पर सन्नी देओल व सकीना गदर 2 के खास अंदाज में नजर आए।

गदर फ़िल्म के किरदारों तारा सिंह व सकीना की वेशभूषा पहने दोनों कलाकारों ने पूरे उत्साह के साथ अलग अलग पोज दिए। इस दौरान उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया।

Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला

gadar 2, gadar 2 advance booking, Advance booking of Gadar 2, gadar 2 tickets, gadar 2 ticket price, movie gadar 2, sunny deol, sunny deol gadar 2,Ameesha Patel, anil sharma, gadar 2 box office collection, गदर 2, गदर 2 एडवांस बुकिंग, गदर 2 टिकट, गदर 2 टिकट कीमत, फिल्म गदर 2, सनी देओल, सनी देओल गदर 2, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, अनिल शर्मा, गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Gadar 2 Sunny Deol Ameesha Patel Reach Jaipur , Sunny Deol in Jaipur, gadar 2 Full HD Movie,
Gadar 2 Sunny Deol Ameesha Patel Reach Jaipur

Gadar 2 : फिल्म गदर 2 में सकीना और तारा सिंह का गीत उड़ जा काले कावा मचा रहा धमाल

इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सनी ने लौटते समय गाड़ी से बाहर निकलकर फेन्स का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस बीच फेन्स हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाते रहे।

सन्नी देओल —अमीषा पटेल देशभर में जाकर फैंस से रुबरु 

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फ़िल्म में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान की पुलिस व सेना से लड़ते नज़र आयेंगे लेकिन इस बार वे सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने पुत्र जीत सिंह को वापस लाने सरहद पार करते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

Tags : gadar 2, sunny deol, sunny deol gadar 2,Ameesha Patel, anil sharma, ,  Sunny Deol in Jaipur, 

Leave a Comment