OMG 2 : अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ओह माई गॉड 2 (ओएमजी2) (OMG 2 Trailer) का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। यह फिल्म हास्य और प्रेरक विचार सामाजिक संदेश का मिश्रण है।

यह हास्य फिल्म 2012 की सुपरहिट फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। कुछ सप्ताह पहले, ओएमजी 2 का एक टीज़र जारी किया गया था। इसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव जैसे चरित्र की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

OMG 2 , OMG 2 trailer , OMG 2 cuts , OMG 2 passed by CBFC , Akshay Kumar , pankaj tripathi , Akshay Kumar in OMG 2 , OMG 2 teaser out , akshay kumar as shiv ji in OMG 2 , OMG 2 controversies, OMG 2 HD Print, OMG 2 Full Download, Pankaj Tripathi, Yami Gautam,
OMG 2 Trailer Akshay Kumar Pankaj Tripathi Yami Gautam Film Oh My God Trailer

इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ओएमजी2 अमित राय द्वारा निर्देशित फिल्म है और निर्माता अश्विन वर्दे के वायाकॉम 18 और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

OMG 2  : ओएमजी का सीक्वल फिल्म ‘ओएमजी2’

ओएमजी 2, 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, महत्वपूर्ण भूमिका में थे, जो अब सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह अब पंकज त्रिपाठी फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं। फिल्म में यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Tags : OMG 2, OMG 2 trailer , Akshay Kumar , pankaj tripathi ,Yami Gautam,

Leave a Comment