जयपुर फैलकंस ने जीता ‘ईएपीएल द इवेंट मैनेजर्स एंड आर्टिस्ट प्रीमियर लीग’ का पहला सीजन

जयपुर। जयपुर में एक अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट ‘ईएपीएल द इवेंट मैनेजर्स एंड आर्टिस्ट प्रीमियर लीग’ सीजन 1 का आयोजन 18 से 20 अगस्त जयपुर के दिल्ली रोड, स्थित होटल अनंता स्पा एंड रिसोर्ट में किया गया।

इस टेंसिस बॉल टूर्नामेंट में 8 टीमें ने भाग लिया जिनमें 14 गेम्स के घमासान के बाद शिवा राठी व अमित सरीन की जयपुर फैलकंस विनर बनी और आशीष बाहेती की दिल्ली रीअपीयर रनरअप।

आयोजक यश माहेश्वरी ने बताया कि फाइनल के मन ऑफ़ दी मैच, वरुण सूरी रहे जिन्होंने बल्लेबाज़ी में 17 गेंदों पर 3 छक्के और 1 बाउंड्री लगा कर अपनी टीम के लिए 26 रन बनाए। गौरतलब है कि इस आयोजन में राजस्थान के इवेंट प्लानर्स और आर्टिस्ट्स भाग लिया।

ईएपीएल के विज़न की सराहना करते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि इस पहल ने इवेंट इंडस्ट्री और कलाकारों को एक मंच पर लाकर, खेल और सामूहिकता को बढ़ावा दिया। ईएपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि जयपुर के इवेंट और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक नई ऊर्जा और जुड़ाव का माध्यम रहा।