Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के जयपुर, जोधपुर सहित अधिकतर जिलो में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में बीते 24 घंटों में जयपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, सिरोही, पाली, जोधपुर सहित अधिकतर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं कुछ जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई व कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में 23 से 29 अगस्त 2025 तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को भी अत्यधिक बारिश के जारी रहने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को दर्ज होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश आगामी 4-5 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

Rajasthan Rain Alert, Rajasthan Weather Alert, IMD Weather Alert , Heavy Rain in Rajasthan, rajasthan Weather, Weather Alert, Aaj ka mausam, Weather,
वर्षा पूर्वानुमान मानचित्र / Rainfall forecast map

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दैनिक मौसम पूर्वानुमान -Weather Forecast 

  • आज भी परिसंचरण तंत्र द.प. UP व आसपास के पूर्वी राज के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही है।
  • आज 23 अगस्त को कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश व शेष भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
  • राज्य में सर्वाधिक वर्षा नैनवा तहसील (जिला बूंदी) में 502.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। कोटा, बांरां, बूंदी जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज।
  • राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही (AWS) में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 75 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी।

    Rajasthan Rain Alert, Rajasthan Weather Alert, IMD Weather Alert , Heavy Rain in Rajasthan, rajasthan Weather, Weather Alert, Aaj ka mausam, Weather,
    Heavy Rain in Many District in Rajasthan IMD release Weather Alert

राजस्थान में भारी बारिश अलर्ट-Rajasthan Rain Alert 

दैनिक वर्षा पूर्वानुमान / Daily rain forecast

  • राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में 23 से 29 अगस्त 2025 तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

23.08.2025

  • पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में अधिकाँश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

24.08.2025

  • पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में अधिकाँश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
  • पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।

25.08.2025

  • पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

26.08.2025

  • पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान के जोधुपर, बीकानेर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

27.08.2025

  • पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

28.08.2025

  • पूर्वी राजस्थानकोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
  • जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

29.08.2025

  • पूर्वी राजस्थान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
Rajasthan Rain Alert, Rajasthan Weather Alert, IMD Weather Alert , Heavy Rain in Rajasthan, rajasthan Weather, Weather Alert, Aaj ka mausam, Weather,
मौसम विभाग की चेतावनी

दैनिक वर्षा पूर्वानुमान / Daily rain forecast 

पूर्वी राजस्थान में बारिश के मुख्य आंकडे (से.मी.) CHIEF RAINFALL AMOUNT (C.M.)

नैनवा (बूंदी) 50, पाटन (बूंदी) 31, डीगोद (कोटा) 27, अंता (बारां) 24, बारां (बारां) 24, किशनगंज (बारां) 23, उनियारा/अलीगढ़ (टोंक) 22, निवाई (टोंक )21, मांगरोल (बारा) 20, नगर फोर्ट (टोंक) 19, इंदरगढ़ (बूंदी) 18, टोंक (टोंक) 17, हिंडोली (बूंदी) 16, शाहाबाद (बारां) 16, बूंदी (बूंदी) 15, सपोटरा (करौ ली) 14, भूगड़ा (बांसवाड़ा) 12, देवली (जिला) टोंक) 11, सरमथुरा (धौलपुर) 10, फागी (जयपुर) 10, चोमू (जयपुर) 10, पीपल्दा (कोटा) 10, मलैरेनाडूंगर (सवाईमाधोपुर) 10, महवा (दौसा) 9, जहाजपुर (भीलवाड़ा) 9, चोथकाबरवाड़ा (सवाईमाधोपुर) 9, लाडपुरा (जिला) कोटा) 9, कोटाएयरो (कोटा) 9, टोडारायसिंह (टोंक) 9, मण्डरायल (करौली) 8, अटरू (बारां) 8, नगर (भरतपुर) ४, सवाईमाधोपुर (सवाईमाधोपुर) 7, टोडाभीम (करौली) 7, तालेड़ा (बूंदी) 7, पीपलू (टोंक) 7, सावर (अजमेर) 7, बोनली (सवाईमाधोपुर) 7, पावटा (जयपुर) 6, मंडाना (कोटा) 5, सांगोद (कोटा) 5, लछमनगढ़ (सीकर) 5, मोजमा बाद (जयपुर) 5, बस्सी (जयपुर) 5, सल्लोपत (बांसवाड़ा) 5, बिजोलिया (भीलवाड़ा) 4, कठूमर (अलवर) 4, बसवा (दौसा) 4, कोटड़ी (भीलवाड़ा) 4, खंडाराज (सवाईमाधोपुर) 4, अरनोद (प्रतापगढ़) 4, चिड़ावा (झुंझुनू) 4, केसरपुरा (बांसवाड़ा) 4, मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) 4, कोटडा (उदयपुर) 4, मालपुरा (टोंक) 3. दानपुर (बांसवाड़ा) 3, राजगढ़ (अलवर) 3, गोविंदगढ़ (अलवर) 3, बांसवाड़ा (बांसवाड़ा) 3, करौली (करौली) 3, शाहपुरा (भीलवाड़ा) 3, सिकराय (दौ सा) 3, लालसोट (दौसा) 3, चाकसू (जयपुर) 3, श्रीनगर (अजमेर) 3, पचपहाड़ (झालावाड़) 3, बहादुरपुर (अलवर) 3, पिसागन (अजमेर) 3, पहाड़ी (भरत पुर) 3. हुरड़ा (भीलवाड़ा) 3, बकानी (झालावाड़) 3, पीपलखूंट (प्रतापगढ़) 3, बीयर (भरतपुर) 3, भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) 3, जमवारामगढ़ (जयपुर) 2. अरथूना (बांसवाड़ा) 2, अजमेर (अजमेर) 2, खेरवाड़ा (उदयपुर) 2, रामगढ़ (अलवर) 2, शेरगढ़ (बांसवाड़ा) 2, जयपुर (जयपुर) 2, बनेड़ा (भीलवाड़ा) 2, अलवरजिले (अलवर) 2, गेगल (अजमेर) 2, कोटपूतली (जयपुर) 2, नसीराबाद (अजमेर) 2, श्रीमाधोपुर (सीकर) 2, खानपुर (झालावाड़) 2, नदबई (भरत पुर) 2, केकड़ी (अजमेर) 2, डूंगला (चित्तौड़गढ़) 2, घाटोल (जिला) बांसवाड़ा) 2, सरवर (अजमेर) 2, लछमणगढ़ (अलवर) 2, दौसा (दौसा) 2, गढ़ी (बांसवाड़ा) 2, अजमेर (अजमेर) 2, भिनाय (अजमेर) 2, बागीदौरा (बांसवाड़ा) 2, बेगू (चित्तौड़गढ़) 2, खुशालगढ़ (बांसवाड़ा) 2, गंगरार (चित्तौड़गढ़) 2, राशमी (चित्तौड़गढ़) 2, रामगंजमंडी (कोटा) 2, चिकली (डूंगरपुर) 2, गंगापुर (सवाईमाधोपुर) 2, कामां (भरतपुर) 1, फतेहपुर (सीकर) 1, कुम्हेर (भरतपुर) 1, क नवा (डूंगरपुर) 1, भीलवाड़ा (भीलवाड़ा) 1, भीलवाड़ा (भीलवाड़ा) 1, जियोला (अजमेर) 1, अराई (अजमेर) 1, चित्तौड़गढ़ (चित्तौड़गढ़) 1, नयानगर/ब्या वर (अजमेर) 1, मांडल (भीलवाड़ा) 1, उदयपुरवाटी (झुंझुनू ) 1, बामनवास (सवाईमाधोपुर) 1, माउंट आबू (जिला) सिरोही 1, टाटगढ़ (अजमेर) 1, सीकर (सीकर) 1, किशनगढ़वास (अलवर) 1, पिलानी (झुंझुनू) 1. छीपाबड़ौद (बारां) 1, नवलगढ़ (झुंझुनू) 1, सांगानेर (जयपुर) 1, धंबोला (डूंगरपुर) 1, दांताराम गढ़ (सीकर) 1, मनोहरथाना (झालावाड़) 1, छबड़ा (बारा) 1, बड़ीसादड़ी (चित्तौड़गढ़) 1, प्रतापगढ़ (प्रतापगढ़) 1, सागवाड़ा (डूंगरपुर) 1. निठुवा (डूंगर पुर) 1, अलवर (अलवर) 11 तथा अधिकाँश स्थानों पर 1 से.मी. से कम वर्षा दर्ज की गई।

पश्चिमी राजस्थान

पश्चिमी राजस्थान के नोखा (बीकानेर) 10, सुजानगढ़ (चूरू) 8, डूंगरगढ़ (बीकानेर) 6, लाडनू (नागौर) 5, डेगाना (नागौर) 5, नागौर (नागौर) 4, छतरगढ़ (बीकानेर) 3, डीडवा ना (नागौर) 3. जायल (नागौर) 2, परबतसर (नागौर) 2, बाली (पाली) 2, मेड़ता सिटी (नागौर) 1, रानीवाड़ा (जालोर) 1 तथा कुछ स्थानों पर 1 से.मी.से कम वर्षा दर्ज की गई।