राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर संभाग के साथ इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के साथ जयपुर, दौसा, जैसलमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बाडमेर, जालौर, पाली, उदयपुर, सिरोही, नागौर, टोंक, सवाईमाधेापुर, दौसा,अजमेर, सीकर, झुंझुनू में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) चलने की संभावना है। दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिन राज्य में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। बारिश के चलते जयपुर, नागौर सहित कई जिलों में शिक्षण संस्थानों में भी जिला प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है।

पश्चिमी राजस्थान में बारिश की प्रबल संभावना

पश्चिमी राज के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश आगामी 4-5 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर जिलेभर में बारिश का असर देखने को मिला। वहीं नोखा, कोलायत, लूणकरनसर इत्यादि स्थानों पर भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। इसके साथ ही बारानी फसलों को इससे फायदा ​हुआ है।

बारिश के चलते बाबा रामदेव महाराज के रामदेवरा पैदल जाने वाले भक्तजनो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। बीकानेर -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे भंडारों में इन भक्तों ने बारिश के दौरान शरण ली और भोजन पानी लिया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश व मेघगर्जन के समय आमजन के लिए चेतावनी जारी की है। जिसके अनुसार बारिश व मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने को कहा गया है।