आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर को कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में ‘नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में करेंगे विकसित : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर। विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर में बीकानेर जिले के अलावा संभाग के अन्य जिलों और पंजाब-हरियाणा सहित अन्य राज्यों से कैंसर के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में यहां सुविधाएं बढ़ने से मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इसे कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे कैंसर के इलाज के साथ उसके कारण पर भी काम किया जा सके।

Acharya Tulsi Cancer Research Center, Acharya Tulsi Cancer Research Center Bikaner, Cancer Research Center, National Center of Excellence, Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, cancer treatment, PBM Hospital Bikaner,
विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वीडियो कांफ्रेस से बातचीत करते हुए।

टीम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल को समूचा फीडबैक दिया और आने वाले दिनों में यहां के चिकित्सकों और समस्त चिकित्सकीय स्टाफ को प्रशिक्षण देने की सहमति जताई।

श्री मेघवाल ने यहां भर्ती मरीजों को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की तर्ज पर नेशनल नॉर्म्स आधारित चिकित्सा सुविधा दिए जाने पर भी चर्चा की। इसके लिए संसाधनों की वर्तमान स्थिति, गेप फीलिंग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।

केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में वर्ष 1940 में कैंसर विभाग की स्थापना हुई और यहां कोबाल्ट थैरेपी मशीन स्थापित की गई। वहीं मुंबई में वर्ष 1941 में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना हुई। इस नाते महाराजा गंगासिंह की दूरदर्शी सोच की बदौलत स्थापित पीबीएम अस्पताल में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना से पहले कैंसर का इलाज चालू हुआ। वर्ष 1999 में तेरहवें राष्ट्रीय केंसर रिसर्च सेंटर के रूप में यहां आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर की स्थापना से कैंसर मरीजों की सुविधाओं में और अधिक इजाफा हुआ।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि निकट भविष्य में सेंटर की इन सुविधाओं में और अधिक सुधार हो तथा मरीजों को और बेहतर इलाज मिले, इसके मद्देनजर यह कवायद की जा रही है। इसके तहत यहां के चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाफ को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां भर्ती मरीजों को राष्ट्रीय नॉर्म्स अनुसार चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

Acharya Tulsi Cancer Research Center, Acharya Tulsi Cancer Research Center Bikaner, Cancer Research Center, National Center of Excellence, Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, cancer treatment, PBM Hospital Bikaner,
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की टीम आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर का अवलोकन करते हुए।

टाटा मेमोरियल अस्पताल की टीम ने किया आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सा एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट का अवलोकन

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल और प्रयास से टाटा मेमेारियल अस्पताल, परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार की पांच सदस्यीय कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम बीकानेर पहुंची। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को टीम ने आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सा एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट का अवलोकन किया और आवश्यक फीडबैक लिया।

Acharya Tulsi Cancer Research Center, Acharya Tulsi Cancer Research Center Bikaner, Cancer Research Center, National Center of Excellence, Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, cancer treatment, PBM Hospital Bikaner,
बीकानेर पहुंचने पर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की टीम का स्वागत करते हुए चिकित्सक।

डीन (एकेडमिक) डाॅ.के.एस.शर्मा के नेतृत्व में मुंबई से आई टीम ने प्रो.वीरेन्द्र कुमार तिवाड़ी, प्रो.अमित कुमार जानू, डाॅ.गुंचा माहेश्वरी तथा डाॅ. सुमित गुजराल की टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और संसाधनों से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर सघनता से निरीक्षण किया और आवश्यक फीडबैक लिया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, मेडिकल काॅलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ.रेखा आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पुखराज साध, पीबीएम अधीक्षक डाॅ.सुरेन्द्र वर्मा तथा आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर की प्रभारी डाॅ.नीति शर्मा मौजूद रही।