जयपुर में आयोजित राज्य सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
रिकर्व रैंकिंग राउंड में तन्मय और खुशी कुमावत ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया।
बालकों के वर्ग में तनमय ने 685 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया।
अनिल चौधरी ने 674 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि अथर्व शर्मा ने 673 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
बालिकाओं के वर्ग में खुशी कुमावत ने 657 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
खुशबू जावा ने रजत और डोरिस खताना ने कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना आयोजकों और दर्शकों ने की।