जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में रविवार देर रात आग लगने से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 4 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल है। जबकि आधा दर्जन से अधिक मरीज अभी भी गंभीर अवस्था में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्ट सीएम डा.प्रेम चंद बैरवा ने अस्पताल जाकर मौके पर जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल हरिभाई किसनराव बागडे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित अनेक नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया है।

सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में भीषण आग लगने पर ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डा.अनुराग धाकड़ ने कहा, ट्रॉमा सेंटर के दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू है। जिसमें सेमी आईसीयू और ट्रॉमा आईसीयू है। इनमें 24 मरीज भर्ती थ। सेमी आईसीयू में 13 मरीज और ट्रॉमा आईसीयू में 11 मरीज थे अभी ट्रॉमा आईसीयू में थे तो ट्रॉमा आईसीयू में शॉट सर्किट हो गया और जहरीली गैसें निकल रही थी, इन मरीजों में अधिकतर गंभीर मरीज कोमा में थे। सभी को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया।
उन्होने बताया कि प्रांरभिक जांच में शॉट सर्किट को ही आग का कारण माना जा रहा है। हमारे मरीज गंभीर होते है तो लगभग कोमा में होते है तो उनकी सर्वाइकल रिफ्लेक्स भी कमजोर होते है और उनको लगातर सपोर्ट सिस्टम की जरुरत होती है। बिजलीसे जलने के कारण वहां जहरीली गैसे निकल रही थी, उन्हे हमें सपोर्ट सिस्टम के साथ तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया।

एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लगी आग में मृतकों के नाम
- पिंटू (सीकर)
- दिलीप (आंधी)
- श्रीनाथ (भरतपुर)
- रुक्मणि (भरतपुर)
- खुसमा (भरतपुर)
- बहादुर (सांगानेर)
- सर्वेश (आगरा)
- दिगंबर वर्मा (आगरा)
ट्रॉमा सेंटर के उपकरण जले
सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में लगी आग के कारण अधिकतर उपकरण, फर्नीचर भी जलकर राख हो गए।
सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में मची अफरा तफरी
सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में में देर रात आग लगने की सूचना पर अफरा तफरी सी मच गई। मौके पर सूचना से दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाना शुरु किया। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डा.प्रेमचंद बैरवा, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कलेक्टर जितेंद्र सोनी, और SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे एसएमएस अस्पताल
देर रात जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं अस्पताल प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा ट्रॉमा सेंटर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का हालचाल जाना।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
डा.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा , सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक और पीड़ादायक है।
मैंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया, राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा , जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। इस भीषण दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करती हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।