डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को मिली धमकी

बांसवाड़ा। डूंगरपुर-बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि जो व्यक्ति उन्हें गोली मारेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। सांसद रोत को यह धमकी उस समय मिली जब उन्होंने उदयपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान आदिवासियों की जमीन हड़पने से जुड़े मामलों पर टिप्पणी की थी।

Dungarpur Banswara MP Rajkumar Rot Threat
Dungarpur Banswara MP Rajkumar Rot Threat

जानकारी के अनुसार, धमकी सोशल मीडिया पर लाइव कमेंट के जरिए दी गई। सांसद ने बताया कि वे इस मामले में गंभीर हैं और शीघ्र ही डीजीपी व आईजी से औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएंगे। रोत का कहना है कि आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर बोलना उनकी जिम्मेदारी है, और ऐसी धमकियां उन्हें अपने कर्तव्य से नहीं रोक सकतीं।

यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत भरी टिप्पणियों को लेकर नए सवाल खड़े करती है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment