बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा बस स्टैंड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बस से उतर रही एक महिला को निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत नोखा के राजकीय बागड़ी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इस घटना में रूखमा देवी (55) पत्नी इंदर चंद डागा, निवासी जैन चौक, नोखा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला बस से उतर ही रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक बस आगे बढ़ा दी।
सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।