यूपी के फर्रूखाबाद में विमान हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

फर्रूखाबाद। यूपी के फर्रूखाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया, जब एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुस गया। विमान में सवार दो पायलट समेत चारों यात्री बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद हवाई पट्टी पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

विमान में एंग्री न्यटी पैड प्राइवेट लिमि​टेड के एमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई के अधिकारी सुमित शर्मा सहित अन्य लोग सवार थे। ये सभी खिमसेपुर औधेागिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निमार्ण के कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से आए थे।

इस हादसे के बाद मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Leave a Comment