मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने नए रिश्ते को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया है। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर मॉडल महिका शर्मा के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप को आधिकारिक बना दिया है।
10 अक्टूबर 2025 को शेयर की गई तस्वीर में हार्दिक और महिका समुद्र किनारे रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हार्दिक ने ओवरसाइज जैकेट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं जबकि महिका ने स्टाइलिश व्हाइट शर्ट ड्रेस पहनी है। हार्दिक ने इस पोस्ट में महिका के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग किया और तस्वीर पर एक ‘ब्लू ईविल आई’ (बुरी नजर) इमोजी डाली, जो प्यार और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है।
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बधाइयों की बाढ़ ला दी। कई लोगों ने इसे हार्दिक की “नई शुरुआत” कहा। गौरतलब है कि अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के लगभग दो साल बाद हार्दिक ने अपने जीवन में एक नई शुरुआत की है।

आओ जाने कौन है महिका शर्मा
महिका शर्मा की बात करें तो वे दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ELLE और Grazia जैसी प्रतिष्ठित मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह बनाई है और Indian Fashion Awards में Model of the Year का खिताब भी जीता है। उन्होंने Tanishq, Vivo और Uniqlo जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए कैंपेन किए हैं।
हार्दिक और महिका को कई बार एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कमेंट करते हुए देखा गया है, जिससे फैंस को पहले से ही दोनों के रिश्ते का अंदेशा था। अब जब क्रिकेटर ने खुद अपने प्यार का इज़हार कर दिया है, तो ये कन्फर्म हो गया है कि हार्दिक का दिल अब महिका शर्मा के नाम हो गया है।