खाटूश्यामजी मंदिर 20 घंटे रहेगा बंद, भक्त नहीं कर सकेंगे दर्शन

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर 12 अक्टूबर की रात 10 बजे से लेकर 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस दौरान भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।


🧹 मंदिर में होगी सफाई, रंगाई-पुताई और विद्युत सजावट

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, इस अवधि में मंदिर परिसर की सफाई, रंगाई-पुताई और विद्युत सजावट का कार्य किया जाएगा। भक्तों से अपील की गई है कि वे इस दौरान मंदिर आने से बचें, ताकि व्यवस्था में कोई असुविधा न हो।

कमेटी ने कहा –

“दीपावली से पहले मंदिर परिसर को सजाने और भक्तों को बेहतर अनुभव देने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।
इसलिए मंदिर अस्थायी रूप से बंद रहेगा और 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे के बाद दर्शन सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगे।”


🙏 खाटूश्यामजी – आस्था का प्रतीक, धर्म और न्याय के देवता

बाबा श्याम, जिन्हें खाटूश्यामजी के नाम से भी जाना जाता है, श्रीकृष्ण के वंशज और कालिया वंश के वीर योद्धा माने जाते हैं। वे भारतीय पौराणिक कथाओं में धर्म, भक्ति और न्याय के प्रतीक हैं।

देशभर से भक्त हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और संक्रांति के अवसर पर खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए सीकर जिले के खाटू धाम पहुंचते हैं।


🚆 कैसे पहुंचें खाटूश्यामजी मंदिर

खाटूश्यामजी तक जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर और दिल्ली सहित कई शहरों से नियमित बस, ट्रेन और निजी वाहनों की सुविधा उपलब्ध है।

मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लाइन व्यवस्था, शेड, और ऑनलाइन दर्शन सेवा भी उपलब्ध है।

त्योहारों के समय मंदिर को विद्युत सजावट और फूलों की झालरों से भव्य रूप दिया जाता है।


दीपावली की तैयारी के चलते अस्थायी बंद

दीपावली से पहले हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।
विद्युत रोशनी और रंगाई-पुताई के दौरान सुरक्षा कारणों से 20 घंटे तक मंदिर बंद रहेगा।

भक्तों को सलाह दी गई है कि वे 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे के बाद दर्शन के लिए आएं।

Leave a Comment