जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना आज राजस्थान में लाखों परिवारों के लिए जीवन का वरदान बन चुकी है। सिर्फ डेढ़ वर्ष में इस योजना ने ढाई लाख गंभीर रोगियों को करीब 1900 करोड़ रुपये का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया है, जबकि अब तक कुल 50 लाख मरीजों को योजना से लाभ मिला है। कैंसर, हृदय रोग, किडनी और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हजारों मरीजों को इस योजना ने नई जिंदगी दी है।
🏥 “गरीबों के लिए जीवनदायिनी योजना बनी” – चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा –
“पूर्ववर्ती स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में कई खामियां थीं, जिससे गरीबों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस समस्या को समझा और 19 फरवरी 2024 से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना शुरू की।”
उन्होंने कहा कि इस योजना ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाया है और हर जरूरतमंद रोगी तक कैशलेस उपचार पहुंचाया है।

🌿 योजना में नवाचार और नए पैकेज, इलाज हुआ और व्यापक
प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि योजना में समय-समय पर कई नवाचार और नए पैकेज जोड़े गए हैं।
इनमें शामिल हैं:
- कैंसर के 73 डे-केयर पैकेज
 - जेरियाट्रिक केयर, किशोर मानसिक स्वास्थ्य, ओरल कैंसर,
 - रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी एवं स्किन ट्रांसप्लांट,
 - कार्डियोथोरेसिक वेस्कुलर सर्जरी, और आयुष पैकेज
 
उन्होंने बताया कि पिछली योजना में जहां 1800 पैकेज थे, वहीं अब 2200 से अधिक पैकेज उपलब्ध हैं – जिससे इलाज और आसान हुआ और लोगों के जीवन बचाना संभव हुआ।
💰 ढाई लाख गंभीर मरीजों को मिला 1900 करोड़ का मुफ्त इलाज
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के CEO हरजीलाल अटल ने बताया —
“डेढ़ वर्ष में ही ढाई लाख गंभीर रोगियों को करीब 1900 करोड़ रुपये का कैशलेस उपचार दिया गया है।”
इनमें प्रमुख रूप से –
- हृदय रोग : 1.23 लाख मरीज
 - कैंसर : 96,000 मरीज
 - डायलिसिस : 20,000 मरीज
 - डायबिटीज : 6,700 मरीज
 - कॉकलियर इम्प्लांट : 452
 - बोनमेरो ट्रांसप्लांट : 300
 - किडनी ट्रांसप्लांट : 760
 - लीवर ट्रांसप्लांट : 77 मरीज
 
💉 केवल कैंसर मरीजों को लगभग ₹800 करोड़, हृदय रोगियों को ₹850 करोड़,और डायलिसिस रोगियों को ₹200 करोड़ की मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
🌍 अब तक 6,000 करोड़ रुपये खर्च – 1.34 करोड़ परिवार जुड़े
अब तक योजना से 50 लाख मरीजों को 6,000 करोड़ रुपये का कैशलेस उपचार मिल चुका है।
वर्तमान में 1.34 करोड़ परिवार योजना से जुड़े हुए हैं।
सरकार ने 2025-26 के बजट में 132 नए पैकेज जोड़े हैं ताकि योजना और प्रभावी बने।
✈️ अंग प्रत्यारोपण के लिए हवाई टिकट भी फ्री
राजस्थान में अंग प्रत्यारोपण की सुविधा राज्य में निशुल्क उपलब्ध है।
जो मरीज अन्य राज्यों में प्रत्यारोपण करवाते हैं, उन्हें योजना की सीमा तक व्यय की भरपाई के साथ
मरीज और एक परिजन को हवाई यात्रा टिकट का भी पुनर्भरण दिया जाता है।
राज्य सरकार अब आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी के ज़रिए राज्य के बाहर भी मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है।
