जयपुर / बीकानेर | 14 अक्टूबर 2025 | HelloRajasthan
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा पुलिस थाने से सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद देश में पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण
और नए आपराधिक कानूनों की जमीनी तैयारी को लेकर होगा।
इस अवसर पर राज्य के सभी पुलिस थानों में कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, ताकि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सीधे गृह मंत्री के संदेश और मार्गदर्शन से अवगत हो सकें।
👮♂️ नोखा थाना बना संवाद का केंद्र
नोखा थाने में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। थाने के परिसर में विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था, LED स्क्रीन और सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित किए गए हैं।
बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर भी लाइव कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
📡 राज्य के सभी जिलों में लाइव स्ट्रीमिंग
जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह संवाद राज्य के प्रत्येक पुलिस थाने, चौकी और रेंज कार्यालय तक लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है –
- पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों की व्यावहारिक जानकारी देना,
- कानून प्रवर्तन में तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करना,
- और जनसंपर्क आधारित पुलिसिंग मॉडल को सुदृढ़ करना।
🗣️ “डिजिटल पुलिसिंग ही भविष्य की दिशा” – वरिष्ठ अधिकारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया —
“यह संवाद राजस्थान पुलिस के लिए ऐतिहासिक अवसर है। नोखा से शुरू हुआ यह प्रयोग दिखाता है कि गृह मंत्रालय डिजिटल कनेक्टिविटी के माध्यम से पुलिसिंग को नई ऊँचाइयों तक ले जाना चाहता है।”