जैसलमेर | 13 अक्टूबर 2025 | HelloRajasthan
जैसलमेर जिले के तानोट थाना क्षेत्र के गमनेवाला गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में भारतीय सेना की एक जिप्सी वाहन के पलट जाने से मेजर टी.एस.टी. भारद्वाज (33) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सेना अधिकारी घायल हो गए।
🪖 रामगढ़ से लोंगेवाला जा रही थी सेना की टीम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांच सैनिक अधिकारी रामगढ़ से लोंगेवाला की ओर जा रहे थे। गमनवाला गांव के पास अचानक वाहन ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया
और सड़क किनारे पलट गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मेजर भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
🚑 चार अधिकारी घायल – हालत स्थिर
हादसे में घायल हुए अन्य सैनिकों की पहचान इस प्रकार हुई है –
- लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत राय (32)
- मेजर अमित (30)
- मेजर प्राची शुक्ला
- ड्राइवर नसीरुद्दीन
मेजर अमित की आंख में चोट, मेजर प्राची शुक्ला को सिर में गंभीर चोटें, और ड्राइवर नसीरुद्दीन के बाएं कान में गहरा जख्म बताया जा रहा है। सभी घायलों का इलाज रामगढ़ आर्मी हॉस्पिटल में जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
👮♂️ पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही तनोट और रामगढ़ पुलिस थाने की टीमें मौके पर पहुंचीं। तनोट पुलिस के एएसआई अचलराम ने बताया –
“प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी तेज रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर आगे की जांच जारी है।”
आंध्र प्रदेश के थे मेजर भारद्वाज
मृतक अधिकारी मेजर टी.एस.टी. भारद्वाज मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। उनका शव पोस्टमार्टम के बाद सेना अधिकारियों को सौंप दिया गया है। सेना ने अपने शहीद अधिकारी को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू कर दी है।