जयपुर । 14 अक्टूबर 2025
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपना प्रत्याशी कल घोषित कर सकती है।
राजनीतिक गलियारों में इस समय कई दिग्गज नेताओं के नाम पर चर्चाएं जोरों पर हैं। इनमें पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, आनंद गर्ग, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, प्रखर कौशल, भगवती मीणा, मोरपाल सुमन, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी और पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी शामिल हैं।
🔹 कड़ी टक्कर की संभावना
बीजेपी इस बार अंता सीट पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी के प्रदेश स्तर पर मंथन के बाद नाम तय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व “विनिंग कॉम्बिनेशन” पर ध्यान दे रहा है – यानी ऐसा उम्मीदवार जो जातीय संतुलन और क्षेत्रीय समीकरण दोनों को साध सके।
🔹 पिछले चुनाव का गणित
अंता सीट पिछले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक रूप से चर्चा में रही है। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का रहा है।
इस बार उपचुनाव में दोनों दलों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है, खासकर क्योंकि यह उपचुनाव राज्य की नई सरकार के गठन के बाद का पहला बड़ा टेस्ट है।
🔹 बीजेपी नेतृत्व की रणनीति
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया –
“टिकट चयन में स्थानीय संगठन की राय को प्राथमिकता दी जा रही है। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि ऐसा चेहरा सामने आए जो जनता के बीच स्वीकार्य हो और बूथ स्तर तक पकड़ रखता हो।”
🔹 संभावित घोषणा
संभावना है कि बीजेपी मंगलवार दोपहर या शाम तक अपने उम्मीदवार का नाम औपचारिक रूप से घोषित कर देगी। इसके बाद उम्मीदवार को लेकर प्रचार रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
