📰 राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की कार हादसे का शिकार, मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर घायल

जयपुर से लालसोट जाते वक्त टोंक जिले के करेड़ा बुजुर्ग मोड़ के पास हुआ हादसा | मंत्री सुरक्षित, घायल युवक की हालत गंभीर

टोंक, 1 नवंबर। राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की सरकारी कार कौथून-लालसोट राजमार्ग पर करेड़ा बुजुर्ग मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल से भिड़ गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ।

टक्कर के बाद डॉ. मीणा ने बिना देर किए घायल युवक को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में मंत्री की गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया, हालांकि वे सुरक्षित बच गए।

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 26
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की कार हादसे का शिकार

🚗 जयपुर से लालसोट कार्यक्रम के लिए जा रहे थे मंत्री

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर से लालसोट में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान करेड़ा गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक तेज रफ्तार में अचानक सड़क पार करने लगा, जिससे यह टक्कर हो गई।

हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान बाबूलाल महावर (60 वर्ष), पुत्र रेवड़मल महावर, निवासी दयालपुरा के रूप में हुई है। उसे तुरंत इलाज के लिए लालसोट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

🛑 कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार ने बिना देखे रोड क्रॉस करने की कोशिश की। उसी दौरान मंत्री की गाड़ी वहां पहुंची और मोटरसाइकिल सीधे कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर मंत्री की कार के बोनट पर जा गिरा और करीब 20 फीट आगे जाकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और स्वयं घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने मंत्री के इस मानवीय कदम की सराहना की।

👨‍⚕️ मंत्री सुरक्षित, युवक की हालत गंभीर

हादसे में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पूरी तरह सुरक्षित रहे। उनकी गाड़ी के फ्रंट ग्लास को नुकसान पहुंचा है। बाबूलाल महावर को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

🚨 पुलिस जांच जारी

घटना की जानकारी मिलने पर कौथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वाहन को अस्थायी रूप से थाने में रखा गया है।

Leave a Comment