कोलायत कपिल मुनि मेला: आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम

बीकानेर, 5 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को श्री कोलायत स्थित कपिल मुनि सरोवर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ दीपदान किया।

सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में दीपदान किया, वहीं कपिल मुनि मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ का सिलसिला दिनभर चलता रहा।

🌅 भव्य महाआरती ने बढ़ाई श्रद्धा की छटा

शाम को सरोवर तट पर आयोजित भव्य महाआरती ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
दीपों की रोशनी में जब सरोवर झिलमिलाया तो पूरा कोलायत नगरी ‘हर हर कपिल मुनि’ के जयघोष से गूंज उठा।

🛕 व्यवस्थाओं की कमान विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने संभाली

मेले की व्यवस्थाओं की कमान विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने संभाली।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, यातायात और सफाई जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया।

प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से भी सुरक्षा एवं सुविधा के व्यापक प्रबंध किए गए।
उपखंड अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार पूनम कंवर, डीएसपी संग्राम सिंह और थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह सहित कई अधिकारी पूरे दिन मॉनिटरिंग में जुटे रहे।

kapil muni kolayat mela 2025 bikaner kartik purnima 2
कोलायत कपिल मुनि मेला

🕯️ धार्मिक अनुष्ठान और लंगर सेवा

गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सिख समाज ने विशाल लंगर सेवा आयोजित कर सेवा, समानता और भाईचारे का संदेश दिया।

मंदिर के पुजारी सोनू सेवग और बनवारीलाल सेवग की अगुवाई में दिनभर हवन, पूजा और महाआरती संपन्न हुई। संध्या के समय सरोवर तट दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठा।

🌾 लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक

कपिल मुनि मेला अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान की लोक संस्कृति, सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है।
प्रशासन, पंचायत समिति, पुलिस और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से यह मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीना, आईजी हेमंत शर्मा, आरएसएस विभाग प्रचारक विनायक और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

श्रृदालुओ ने लगाई श्रदा की डुबकी, नेताओ ने दीप दान मे सजाया सरोवर

कपिल मुनि सरोवर पर आयोजित वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की मुख्य आरती एवं दीपदान में देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, तेजाराम मेघवाल (प्रथम निजी सहायक ) मोहनलाल मेघवाल (जिला उपाध्यक्ष – भा ज पा.) पंकज अग्रवाल ( जिला महामंत्री- युवामोर्चा) पार्षद विनोद धवल, मण्डल अध्यक्ष धर्मवीर गिरी, मुरलीधर सैन, हदा मण्डल अध्यक्ष चोरूराम पंवार, इमीलाल नैन छगन प्रजापत, सवाई सिंह राजपुरोहित, सुन्दरलाल कांतिया
जैना महाराज, भवानी पाईवाल, मुकेश ओझा, डॉ सुशील मोयल ने भाग लिया और कोलायत क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

तेजाराम मेघवाल (प्रथम निजी सहायक – विधि एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार) ने कार्तिक मेले की उत्तम वयवस्था हेतु प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय कार्यकर्ताओ का आभार जताया

Leave a Comment