राहुल गांधी पर सतीश पूनिया का करारा जवाब – “कांग्रेस पार्टी संभाल नहीं पा रहे”

जयपुर, 5 नवंबर। हरियाणा भाजपा प्रभारी और राजस्थान के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “राहुल गांधी अपनी ही पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं और भाजपा पर निराधार आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि “बेहतर होता राहुल गांधी वोट चोरी जैसे झूठे आरोप लगाने की बजाय अपनी कमजोर होती पार्टी को संभालने की कोशिश करते।”

🔹 बिहार चुनाव को लेकर कहा – जनता देगी जवाब

डॉ. पूनिया ने कहा कि बिहार की जनता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब एनडीए को वोट देकर देगी

“जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है। बिहार में भाजपा और एनडीए का प्रदर्शन ही राहुल गांधी को जवाब देगा,” उन्होंने कहा।

उन्होंने जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से देश की जनता का दिल जीता है“जनधन, उज्जवला और आयुष्मान जैसी योजनाओं से गरीबों तक सीधा लाभ पहुंचा है। सड़कों, बिजली और विकास कार्यों ने देश की तस्वीर बदली है।”

🔹 “50 साल का शासन, लेकिन कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया”

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि

“कांग्रेस को जनता ने 50 साल से ज़्यादा समय दिया, लेकिन उसने न देश के लिए और न ही बिहार के लिए कुछ किया। अगर कांग्रेस देशहित में काम करती, तो आज उसकी यह दुर्दशा नहीं होती।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जाति और धर्म की राजनीति की, और यही उसकी सबसे बड़ी विफलता है।

🔹 हरियाणा और राहुल गांधी पर भी निशाना

पूनिया ने कहा –

“राहुल गांधी हरियाणा में घूम रहे थे, लेकिन कांग्रेस वहां हार गई। अब उनके लिए हरियाणा में कुछ बचा नहीं। न वे संगठन खड़ा कर पाए, न जनता का भरोसा जीत पाए।”

उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को नकार दिया है

Leave a Comment