📰 AGES 2025 एवं दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन, जयपुर में दिखा उत्साह और सौहार्द का अनूठा संगम

जयपुर, 11 नवम्बर। गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, सीतापुरा (AGES) द्वारा वार्षिक आम सभा 2025 और दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन शनिवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित एक होटल में हुआ।
कार्यक्रम में उत्साह, सौहार्द और उद्योग विकास की भावना का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

🔹 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य हुए शामिल

आयोजन में संरक्षक राजीव दिवान, अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ कागज़ी, महासचिव मोनू करनानी, उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरीश टी. पंजाबी सहित 228 मेंबर्स और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
साथ ही उद्योग जगत के प्रमुख निर्यातक एवं विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शामिल हुए।

🔹 उद्योग विकास पर चर्चा और उपलब्धियों की समीक्षा

बैठक के दौरान बीते वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
साथ ही गारमेंट इंडस्ट्री के विकास, स्थायित्व और स्किल अपग्रेडेशन पर कई नई योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
सदस्यों ने संगठन के माध्यम से जयपुर को वैश्विक परिधान हब के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Copy of Copy of rsrtc roadways 6
AGES सोर्सिंग डायरेक्टरी का दूसरा संस्करण जारी

🔹 AGES सोर्सिंग डायरेक्टरी का दूसरा संस्करण हुआ जारी

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही “एजेस सोर्सिंग डायरेक्टरी” के दूसरे संस्करण का लोकार्पण
इस डायरेक्टरी में सीतापुरा के परिधान निर्माताओं, निर्यातकों और संबद्ध इकाइयों की संपूर्ण जानकारी दी गई है।
इसका उद्देश्य खरीदारों और सप्लायर्स के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करना और जयपुर को इंटरनेशनल गारमेंट सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है।

🔹 दीपावली मिलन ने बढ़ाई संगठन में एकता

पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह में सदस्यों और उनके परिवारजनों ने एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में समय बिताया।
इस अवसर पर संगीत, संवाद और सम्मान समारोह ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Leave a Comment