जयपुर । ब्यूरो रिपोर्ट
करवा चौथ के पावन अवसर पर जयपुर में लेट्स ग्रो टुगेदर (LGT) और ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (AIAC) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्योतिष, वेलनेस, आत्म-विकास और महिला सशक्तिकरण को एक मंच पर लाना था।
कार्यक्रम में उद्यमी और ज्योतिष के प्रति उत्साही कई महिलाएं एक साथ आईं। इस अवसर पर एआईएसी सीज़न 2 के आधिकारिक पोस्टर और ‘एस्ट्रोलॉजिया ई-मैगज़ीन’ का भव्य अनावरण किया गया।
🌟 ‘एस्ट्रोलॉजिया ई-मैगज़ीन’ – ज्ञान, सौंदर्य और नारीत्व का संगम
आयोजन की मुख्य संयोजक डॉ. मेघा शर्मा ने बताया –
“एस्ट्रोलॉजिया ई-मैगज़ीन केवल ज्योतिष पर नहीं, बल्कि यह वेलनेस, आत्म-ज्ञान और नारी सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ने वाला मंच बनेगी।”
उन्होंने कहा कि यह मैगज़ीन महिलाओं को ज्योतिषीय मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य, और आध्यात्मिक नेतृत्व से जोड़ने का कार्य करेगी।
💫 कार्यक्रम में विविध गतिविधियाँ और आत्म-विकास के सत्र
समारोह में मेहंदी आर्ट, नेल आर्ट, स्किन केयर और कॉस्मेटिक सेशन के साथ ज्योतिष-आधारित मेडिटेशन और माइंडफुलनेस तकनीक पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।
प्रतिभागियों ने नेटवर्किंग, बिज़नेस अवसरों और सामुदायिक संबंधों पर चर्चा की, जिससे कार्यक्रम एक “ज्योतिष + उद्यमिता” के अद्भुत मिश्रण में बदल गया।
👩💼 प्रमुख उपस्थितियाँ और प्रेरक संवाद
कार्यक्रम में दीप्ति चौधरी सैनी, डॉ. पूनम मदान, मीनू गुप्ता, ज्योति पवार, ज्योति शर्मा, डॉ. कीर्ति, डॉ. जसलीन, नेहा, साक्षी ओझा और रिमी शेखावत जैसी जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
इस वर्ष का मुख्य आकर्षण रहा AIAC यूथ क्लब, जिसने युवाओं को आध्यात्मिकता और आत्म-विकास के आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ा।
🔮 राष्ट्रीय और वैश्विक विमर्श की तैयारी
एआईएसी के चीफ पैट्रन पंडित सतीश शर्मा ने कहा –
“आगामी AIAC कॉन्क्लेव में भारत के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर गहन चर्चा की जाएगी। यह मंच विज्ञान, आध्यात्म और विचार को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास है।”
यह आयोजन स्वर्ण कॉस्मेटिका के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसने इस शाम को सौंदर्य, ज्ञान और नारीत्व का प्रतीकात्मक संगम बना दिया।