🗓️ बीकानेर, 30 अक्टूबर।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यदि लोकतंत्र को जीवित रखना है, तो विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ-साथ मीडिया को भी ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करना होगा। श्री मेघवाल गुरुवार को बीकानेर प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा “लोकतंत्र के ये तीन स्तंभ तभी ढंग से काम करेंगे, जब चौथा स्तंभ यानी मीडिया अपनी भूमिका निष्पक्षता और जनहित के साथ निभाएगा।”

🗞️ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी
श्री मेघवाल ने बीकानेर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया,महासचिव विशाल स्वामी, और कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी समेत पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
यह समारोह लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत विमर्शानंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया और मुदित खंजाची ने की।
⚖️ सोशल मीडिया ‘दुधारी तलवार’ – मेघवाल
मेघवाल ने सोशल मीडिया को “दुधारी तलवार” बताते हुए कहा –
“सोशल मीडिया एक ही समय में हजारों लोगों तक पहुंचने का अवसर देता है, लेकिन यदि गलत सूचना फैल जाए, तो उसे रोकना चुनौती बन जाता है। इसलिए इसका जिम्मेदारी से उपयोग होना चाहिए।”
🤖 21वीं सदी तकनीक की सदी – सही दिशा में उपयोग जरूरी
उन्होंने कहा कि भारत को 21वीं सदी का नेता बनने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, थ्री-डी तकनीक और मशीन लर्निंग जैसी नवीन तकनीकों को अपनाना होगा।
“एआई उपयोगी भी है, चुनौती भी है – इसका दुरुपयोग रोकना हमारी जिम्मेदारी है।” आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज उपयोगी भी है, चैलेंज भी है, दुरुपयोग भी हो सकता है।
📰 पत्रकारों के सुझावों पर ‘बीकानेर डिक्लेरेशन’ की घोषणा संभव
श्री मेघवाल ने कहा कि यदि बीकानेर के पत्रकार आईटी कानून या मीडिया से जुड़े किसी सुधार पर व्यावहारिक सुझाव देंगे, तो वे प्रधानमंत्री के साथ चर्चा कर ‘बीकानेर डिक्लेरेशन’ के रूप में उसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करवाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने पत्रकारों को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली यात्रा और संसद भवन विजिट के लिए भी आमंत्रित किया।
🙏 महंत विमर्शानंद महाराज का आशीर्वचन
महंत विमर्शानंद महाराज ने कहा –
“पत्रकारों का धर्म है कि वे समाज को असत्य से सत्य की ओर ले जाएं।
यदि पत्रकार संन्यासी की तरह निस्वार्थ और निष्पक्ष होकर कार्य करें, तो समाज का कल्याण होगा।”
🗣️ समारोह में वक्ताओं ने क्या कहा
कार्यक्रम में विशाल स्वामी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया, जबकि कुशाल सिंह मेड़तिया ने प्रेस क्लब की आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। पत्रकार रवि विश्नोई ने मंच संचालन किया और क्लब के इतिहास और उपलब्धियों की जानकारी दी।
समारोह में श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, टेकचंद बरड़िया, विनोद गिरी गुसाई, गुमानसिंह राजपुरोहित, दीपक पारीक, दिलीप पुरी, संतोषानंद महाराज, राजेन्द्र भार्गव सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
