‘बाहुबली द एपिक’ तोड़ने जा रही सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

मुंबई, 31 अक्टूबर। एसएस राजामौली की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘बाहुबली’ का री-एडिटेड वर्जन ‘बाहुबली: द एपिक’ इस वीकेंड सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। करीब 3 घंटे 45 मिनट की यह नई कटिंग दोनों फिल्मों (बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन) को जोड़कर बनाई गई है। रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है।

💥 रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही ₹6 करोड़ से अधिक की एडवांस बुकिंग कर इतिहास रच दिया। यह किसी भी भारतीय री-रिलीज़ फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा एडवांस बुकिंग आंकड़ा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म भारत में पहले दिन ₹10-12 करोड़ नेट और ₹20-25 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड कमा सकती है।

यह आंकड़ा इस साल रिलीज़ हुई नई फिल्मों जैसे ‘मिराई’ (₹12 करोड़) और ‘थंडेल’ (₹10 करोड़) से भी अधिक हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय सिनेमा की पहली री-रिलीज़ होगी जो नई फिल्मों से भी आगे निकलेगी।

🎬 तीन बड़े रिकॉर्ड खतरे में

‘बाहुबली: द एपिक’ पहले ही दिन तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की स्थिति में है।
1️⃣ भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज़ ओपनिंग – वर्तमान रिकॉर्ड पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’ (₹5.1 करोड़) के नाम है।
2️⃣ वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी री-रिलीज़ ओपनिंगविजय की ‘घिल्ली’ (₹8 करोड़) का रिकॉर्ड टूट सकता है।
3️⃣ तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़महेश बाबू की ‘खलेजा’ (₹11 करोड़) का रिकॉर्ड पहले दिन ही पार हो सकता है।

ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो फिल्म आने वाले हफ्ते में ₹100 करोड़ क्लब में भी प्रवेश कर सकती है।

🏰 बाहुबली फ्रेंचाइज़ी का इतिहास

‘बाहुबली’ श्रृंखला को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था। दोनों फिल्मों का संयुक्त बजट ₹500 करोड़ से अधिक था, जबकि कुल कलेक्शन ₹2400 करोड़ पार कर गया था।
मुख्य भूमिकाओं में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज नजर आए थे।

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ लंबे समय तक भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही, जब तक आमिर खान की ‘दंगल’ ने इसे पीछे नहीं छोड़ा।

Leave a Comment