सीएम भजनलाल शर्मा बोले – भाजपा विकास का प्रतीक, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी

बारां, 6 नवंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी अंता विधानसभा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास बनाम कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बीच होने वाला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का मुख्य ध्येय जनता की सेवा है जबकि कांग्रेस झूठ, लूट और तुष्टिकरण की राजनीति करती है।

वे गुरुवार को बारां जिले के मांगरोल में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

G5Ej8V2bIAI7ph7
बारां जिले के मांगरोल में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो

“भाजपा विकास के विजन से काम कर रही है”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने दो वर्षों में जितना काम किया है, उतना कांग्रेस ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में नहीं किया।

उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। अब तक 91 हजार युवाओं को नियुक्तियां दी गई हैं और 1.50 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। अगले पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा पूरा करेंगे।”

बारां क्षेत्र में विकास कार्यों का उल्लेख

श्री शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 174 करोड़ रुपये की लागत से 41 किलोमीटर लंबी माल बामोरी–मांगरोल–बारां सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

साथ ही, 65 करोड़ रुपये की लागत से अंता से सिसवाली तिराहा तक चार लेन सड़क और रेल ओवरब्रिज का काम शीघ्र प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा कि 15 करोड़ रुपये की लागत से मऊ से लालकोठी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य 25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जबकि 25 किलोमीटर लंबी मिसिंग लिंक सड़कों और गणेशगंज नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार को मंजूरी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चंबल दायीं मुख्य नहर की 38 किलोमीटर लंबाई को पक्का करने के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं और चंबल कमांड क्षेत्र में सिंचाई दक्षता सुधार कार्य 62 करोड़ की लागत से चल रहा है।

G5EkIPjbIAMULsF
बारां जिले के मांगरोल में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संबोधन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि वर्तमान सरकार बारां क्षेत्र में सड़कों के विस्तार का कार्य कर रही है, जिससे बारां–मांगरोल–अंता के बीच बेहतर सड़क नेटवर्क तैयार होगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय मंडियों के विकास को लेकर भी सरकार ने कई निर्णय लिए हैं। राजे ने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को भारी मतों से जिताने की अपील की।

रोड शो में जबरदस्त जनसमर्थन

करीब ढाई किलोमीटर लंबे रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 51 स्वागत द्वार बनाए गए थे।

हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और आमजन ने पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और पलक-पांवड़े बिछाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नारा लगाया —
“इस माटी का एक ही लाल, मोरपाल-मोरपाल।”

प्रमुख उपस्थितियां

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद दुष्यंत सिंह, जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment