बीकानेर में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की मांग – राजा पांडु गोदारा और रामेश्वर डूडी के नाम पर संस्थानों का नामकरण हो

बीकानेर । बीकानेर के पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने रविवार को एक कार्यक्रम में राज्य की ऐतिहासिक और किसान अस्मिता से जुड़ी बड़ी मांग रखी।
बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का नाम “राजा पांधू गोदारा” के नाम पर रखा जाए,जबकि पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का नाम किसान नेता रामेश्वर डूडी के नाम पर किया जाए।

🗣️ “राजस्थान की अस्मिता को सम्मान देने का वक्त आ गया है” – बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा –

“राजा पांधू गोदारा ने मरुधर की अस्मिता के लिए जो त्याग दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इसी तरह किसान नेता राधेश्याम ढूडी ने किसानों की आवाज़ को नई दिशा दी। अब समय है कि बीकानेर की पहचान उनके नाम से जुड़ी हो।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि राजा पांधू गोदारा स्मारक निर्माण के लिए वे आर्थिक सहयोग देंगे और स्मारक को जन आंदोलन का प्रतीक बनाएंगे।

🏛️ जनसभा में रखे गए प्रस्ताव

यह घोषणा रूणिया बड़ा बास क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़, सरपंच तोलाराम कूकणा, और समाजसेवी सुखराम गोदारा भी मंच पर मौजूद रहे।

सभी ने इस पहल को “राजस्थान की अस्मिता का सम्मान करने वाला कदम” बताया।

Leave a Comment