बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म हत्या मामले में परिजनों व प्रशासन में बनी सहमति

बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner) के खाजूवाला (Khajuwala) में दलित युवती (Dalit Girl) के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में चार दिन बार शुक्रवार को जिला प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। दोनों पक्षों में लिखित सहमति के बाद परिजनों ने शव को लेने के लिए अपनी सहमति दे दी।

बीकानेर के संभागीय आयुक्त डा.नीरज के.पवन ने बताया कि दोनों पक्षों के साथ लिखित समझौता हो गया है। परिजनों की और से जो मांगे थी उनको राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस मामले में दोषी कोई भी हो चाहे वह सरकारी सिस्टम का हिस्सा हो या फिर कोई अन्य , उसे किसी भी रुप में बक्शा नही जाएगा। उन्होने कहा कि मृतका हमारे परिवार की बेटी है, हम हर समय उसके साथ खड़े है। मृतका को न्याया मिलने तक हम परिवार के साथ खड़े है। इस मामले में आरोपियों की गिरफतारी शीघ्र हो जाएगी।

समझौता वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, परिजन व संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags : Khajuwala, Bikaner, Dalit Girl, Student

Leave a Comment