बीकानेर की लखपति दीदियों को मिला बड़ा संबल – केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले, “हर गांव से निकलेंगी आत्मनिर्भर महिलाएं”

बीकानेर | 13 अक्टूबर 2025 | HelloRajasthan

बीकानेर में महिलाओं के आत्मनिर्भर भारत के सपने को नई उड़ान मिली। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि

“अब हमारा लक्ष्य है – बीकानेर जिले की हर महिला आर्थिक रूप से सशक्त बने और हर गांव से कई ‘लखपति दीदियाँ’ तैयार हों।” उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर बड़ा सपना देखेंगी तो उसे पूरा करने के लिए पुरुष भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने को तैयार हो जाएंगे।

Copy of hELLO RAJASTHAN WEBSITE 13
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

श्री मेघवाल सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित “फ्लिपकार्ट समर्थ डिजिटल ट्रेनिंग कार्यक्रम” को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने और ई-कॉमर्स से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।


🪙 278 लखपति दीदियों को मिला 2 करोड़ का ऋण वितरण

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने राजीविका की 278 लखपति दीदियों को कुल ₹2 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के चेक भेंट किए।
उन्होंने कहा –

“अब समय आ गया है कि ग्रामीण महिलाएं न केवल स्वावलंबी बनें, बल्कि डिजिटल मार्केट में अपनी पहचान भी बनाएं।”

Copy of hELLO RAJASTHAN WEBSITE 14
स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पादों की जानकारी लेते हुए केंद्रीय मंत्री।

🗣️ “बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की योजना बनाओ” – मेघवाल

श्री मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि

“कभी कहा जाता था कि बड़े सपने देखने से निराशा मिलती है, लेकिन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने सिखाया कि बड़े सपने ही सफलता की पहली शर्त हैं -बस उन्हें पूरा करने का ‘प्लान’ होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सरकार और बैंकों के सहयोग से अपने व्यवसाय का विस्तार करें, और अपने उत्पादों को पूरे भारत में पहुँचाएं।


🛍️ फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम से मिलेगा राष्ट्रीय मार्केट

फ्लिपकार्ट के पब्लिक पॉलिसी हेड डॉ. तौफीक सिद्दीकी ने बताया कि फ्लिपकार्ट का “समर्थ कार्यक्रम” देशभर के स्वयं सहायता समूहों और कारीगरों को डिजिटल मार्केट एक्सेस प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा —

“हम उन महिलाओं के साथ काम कर रहे हैं जो लोकल स्तर पर पारंपरिक उत्पाद बना रही हैं। हमारा प्रयास है कि इन उत्पादों को देशभर के उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए।”


👩‍🌾 राजीविका से बदल रही महिलाओं की जिंदगी

राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) के डीपीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि -अब तक बीकानेर जिले की 23,926 महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं,और 9 ब्लॉकों के 768 गांवों में 7,390 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है।


Copy of hELLO RAJASTHAN WEBSITE 15
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट की ओर से आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

🌸 महिलाओं की प्रेरक कहानियाँ बनी मिसाल

कार्यक्रम में बेनीसर की मोनिका सहारण और तेजरासर की जन्नत ने अपनी सफलता की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं। दोनों ने बताया कि किस तरह सरकारी योजनाओं और फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म से जुड़कर उन्होंने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचना शुरू किया और आर्थिक रूप से सशक्त हुईं।


🌿 कार्यक्रम में हुई उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन की आभा मिश्रा, फ्लिपकार्ट से डॉ. तौफीक सिद्दीकी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, एडवोकेट अशोक प्रजापत सहित 250 से अधिक लखपति दीदियाँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन आईईसी कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।


💬 श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा – “लखपति दीदी योजना से सशक्त हो रही नारी शक्ति”

राज्य महिला उद्यमिता नेता सुमन छाजेड़ ने कहा कि –

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लखपति दीदी’ अभियान ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बदल दिया है। आज महिलाएं घर के आँगन से निकलकर डिजिटल मार्केट में अपनी पहचान बना रही हैं।”

Leave a Comment