बीकानेर में रे​ड़ियो,फोटोग्राफी और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं ने सीखा तकनीकी हुनर

मरुधरा पीआर एजेंसी और जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क मीडिया वर्कशॉप

बीकानेर। बीकानेर जिले के ग्रामीण व शहरी युवाओं ने बदलती तकनीक के दौर में रे​ड़ियो,फोटोग्राफी, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया की तकनीकी हासिल की। युवाओं ने सीखा कि किस तरह से वे इन टूल्स का उपयोग करके स्थानीय समस्याओं का समाधान करा सकते है साथ ही वे किस तरह से अपनी आजीविका इसको सीखकर चला सकते है।

युवाओं को पत्रकारिता से जुड़ा प्रशिक्षण और जानकारी देने के लिए मरुधरा पीआर सर्विसेज तथा जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क मीडिया वर्कशॉप जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित हुई।

Marudhara News and PR Services, मरुधरा पीआर एजेंसी, जिला उद्योग संघ, Bikaner Jila Udyog Sangh, radio, photography, media, social media , Bikaner youth
मरुधरा पीआर एजेंसी और जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क मीडिया वर्कशॉप

कार्यशाला की शुरुआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया और नेशनल करियर काउंसलर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। पच्चीसिया ने कार्यशाला को युवाओं के लिए उपयोगी बताया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को पत्रकार के रूप में प्रशिक्षित करना अच्छी पहल है। श्रीमाली ने कहा कि समय-समय ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन हो।

Marudhara News and PR Services, मरुधरा पीआर एजेंसी, जिला उद्योग संघ, Bikaner Jila Udyog Sangh, radio, photography, media, social media , Bikaner youth
मीडिया वर्कशॉप में तकनीकी जानकारी लेते हुए विद्यार्थी

वर्कशॉप संयोजक नवरत्न जोशी ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान 5 सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता ने फोटो पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर बात रखी। दूसरे सत्र में श्री हरीश बी.शर्मा ने प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता और समाचार लेखन के बारे में बताया। तीसरे सत्र में लक्ष्मण राघव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। चौथे सत्र में राजेंद्र सेन ने सोशल मीडिया की आवश्यकता और सावधानियां विषय पर बात रखी तथा पांचवें और अंतिम सत्र में आरजे मयूर द्वारा रेडियो जॉकी क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया। प्रत्येक सत्र के बाद प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम भी रखा गया।

सहसंयोजक केशव आचार्य ने बताया कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी थे। अध्यक्षता आरसेटी के जिला प्रबंधक रूपेश शर्मा ने की। जोशी ने बीकानेर की पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताया और कहा कि युवाओं को इस परंपरा को आगे बढ़ाना होगा। रूपेश शर्मा ने कहा कि आज के दौर में मीडिया की भूमिका बढ़ी है। ऐसे में युवाओं को पत्रकार के रूप में तैयार करना अच्छी पहल है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। युवाओं ने कार्यशाला से जुड़े अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू ने पत्रकारिता की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी श्रावण पारीक भी शामिल रहे ।

कार्यशाला में पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक 34 युवाओं ने भागीदारी निभाई। इनमें बीकानेर के अलावा खाजूवाला के युवाओं ने भाग लिया। वहीं आईएबीएम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी इस कार्यशाला में भागीदारी निभाई।