जयपुर में ग्रीन फिट मैराथन सीज़न-2 “रन फॉर ग्रीनर अर्थ” 28 सितंबर को

जयपुर। राजधानी में ग्रीन फिट मैराथन सीज़न-2 “रन फॉर ग्रीनर अर्थ” 28 सितंबर को आयोजित होगा। ग्रीन फिट मैराथन का दूसरा सीज़न इस बार भी विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा।

इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी है।राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर, दिया कुमारी मैराथन को फ्लैग ऑफ विद्याधर नगर स्थित सन एंड मून कॉम्प्लेक्स की पार्किंग से सुबह 5:30 बजे करेंगी।

कार्यक्रम की तैयारियों के बीच आज ग्रीन फिट मैराथन की ऑफिशियल टी-शर्ट और फिनिशर मैडल का अनावरण किया गया। इस अनावरण ने न केवल प्रतिभागियों में उत्साह और रोमांच भर दिया, बल्कि फिटनेस प्रेमियों और रनिंग कम्युनिटी को भी आने वाले इस आयोजन के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान की है।

Green Fit Marathon Season 2 , Green Fit Marathon, Green Fit Marathon Jaipur,Run for Greener Earth,
Green Fit Marathon Season 2 Run for Greener Earth in Jaipur

आयोजन टीम से वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों और हरे-भरे वातावरण में दौड़ना प्रतिभागियों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इस दौरान रनर्स अपनी सेहत को मजबूत बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लेंगे।

इस आयोजन के प्रेजेंटर खंडेलवाल हार्ट इंस्टिट्यूट और केयर हेल्थ हैं, जबकि जीसीएल और फॉमिको मैट्रेसेस इस आयोजन के पावर्ड बाय पार्टनर हैं। खंडेलवाल हार्ट इंस्टिट्यूट से डॉक्टर संजय खंडेलवाल ने बताया कि आज के समय में हॉट और इससे जुड़ी जीवनशैली की बीमारियां बढ़ रही हैं, नियमित दौड़ और व्यायाम से इन पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसलिए इस मैराथन का उद्देश्य विशेष है।

मैराथन का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय की लाइव परफॉरमेंस होगी, जो धावकों को जोश और उमंग से भर देगी।

ग्रीन फिट मैराथन में तीन श्रेणियां रखी गई हैं, जिनमें 3 किलोमीटर फन रन, 5 किलोमीटर टाइम्ड रन और 10 किलोमीटर टाइम्ड रन शामिल हैं। प्रतिस्पर्धी धावकों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार भी रखे गए हैं। 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर श्रेणी में पुरुष और महिला वर्ग के लिए 50 हज़ार रुपए तक के नकद पुरस्कार रखे गए हैं।

हर पंजीकृत प्रतिभागी को एक इवेंट किट दी जाएगी, जिसमें ऑफिशियल टी-शर्ट, फिनिशर मैडल और प्रमाणपत्र शामिल होंगे। यह किट केवल एक स्मृति चिन्ह नहीं होगी, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगी। प्रतिभागियों के लिए सुरक्षित और आकर्षक रनिंग ट्रैक, मेडिकल सपोर्ट, फिटनेस टिप्स तथा स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक धावकों से जुड़ने का अवसर इस आयोजन को और भी खास बनाएगा।

ग्रीन फिट मैराथन का यह दूसरा संस्करण जयपुर की फिटनेस कम्युनिटी और युवाओं के लिए एक बड़े उत्सव की तरह होगा, जिसमें खेल, स्वास्थ्य और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आयोजन टीम को विश्वास है कि इस बार बड़ी संख्या में जयपुरवासी और बाहर से आने वाले धावक इसमें हिस्सा लेकर इस पहल को और सफल बनाएंगे।