बीकानेर : खाजूवाला में भारत-पाक बार्डर पर मिली 8.50 करोड़ रुपये की हेरोइन, पाक तस्करों ने ड्रोन से भेजा पैकेट

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में सोमवार रात भारत -पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल व पुलिस के संयुक्त अभियान में की 1.665 किलोग्राम हेरोइन हेरोइन बरामद की गई। बरामद की गई हेराइन की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। सीमा सुरक्षा बल की बंदरी पोस्ट के पास यह पैकेट फैंका गया है।

सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट महेश कुमार जाट ने बताया कि इंटेलिजेंस को सूचना सिली थी कि भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से ड्रग की बड़ी खेप भेजी जा रही है। जिस पर पूरे एरिया का सर्वे किया। इस सर्वे में बीएसएफ के 96वीं बटालियन और जी ब्रांच के अधिकारी शामिल थे। सर्च के दौरान बंदरी पोस्ट पर कीचड़ में पीले रंग का पैकेट मिला और इसे जब खोला गया तो इसमें 1.655 किलो ड्रग मिली। इस पैकेट को 6 अलग-अलग लेयर में पैक किया हुआ था।

सीएम के आने से पहले बरामद हुई हेरोइन

सीमा सुरक्षा बल की जिस पोस्ट पर यह हेरोइन मिली है, उसके पास की पोस्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त 2025 को आ रहे है। यहां पर वे जवानों के साथ संवाद करेंगे।

सर्च अभियान 

सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी अजय लूथरा ने पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर को इसकी मामले की सूचना ​दी। जिसकें बाद पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त सर्च अभियान इस इलाके में चलाया।

BSF, KHAJUWALA Police, BSF SEIZED HEROIN WORTH CRORES, HEROIN FROM INDIA PAKISTAN BORDER, भारत पाक सीमा पर हेरोइन जब्त, SMUGGLING AT INDO PAK BORDER, BSF SEIZED HEROIN WORTH CRORES FROM INDIA PAKISTAN BORDER AREA OF BIKANER, Khajuwala Bikaner,
खाजूवाला में भारत-पाक बार्डर पर मिली 8.50 करोड़ रुपये की हेरोइन

खाजूवाला पुलिसथानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बलदेव सिंह रायसिख, 21 बीडी ए,खाजूवला के खेत में एक संदिग्ध पैकेट मिला था। खेत में सिंचाई पानी लगाया जा रहा था, जिसके चलते यह पैकेट भीग गया था। इस घटना से प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह पैकेट पाकिस्तान की और से ड्रोन से फैंका गया। इसकी उंचाई अधिक होने के कारण पैकेट भी फट गया। इस मामले की जांच दंतौर पुलिस अधिकारी को सौंपा गया है।

पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी

उन्होने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती इलाके में ग्रामीणों के साथ निंरतर संवाद भी किया जाता है। जिससे से इस इलाके में नशा की खेप बेचने व उपयोग करने वालों पर नजर रखी जाती है।

क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा, इंटेलीजेंस ब्रांच जोधपुर उपमहानिरीक्षक धनंजय मिश्रा, 96वीं वाहिनी के कमांडेंट अभिमन्यु झा और इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर के उपसमादेष्टा महेश चंद जाट के निर्देशन में की गई। अभियान में 96वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी शिव भास्कर तिवारी, उपसमादेष्टा अरुण कुमार, निरीक्षक इंद्राज सिंह बड़सरा और इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर के निरीक्षक कमलेश कुमार तथा खाजूवाला पुलिसथानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत व पुलिस के जवानों भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसी पोस्ट पर दो साल पहले तत्कालीन डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ ने तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। इसके बाद से ही सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी थी।