बीकानेर से लगते भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने पकड़ी 270 करोड़ की हेरोइन

बीकानेर। भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan Border) पर पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार को तेज बरसात व धूल भरे तूफान के बीच 54 पैकेट नशीला पदार्थ हेरोइन का पकड़ा है। इसकी पुष्टि (BSF) सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सेक्टर के डीआईजी (BSF DIG) ने की है।

बीकानेर सेक्टर (Bikaner Sector) के डीआईजी (DIG) पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ (Border Security Force) की 127 वी बटालियन के जवानों ने खाजूवाला तहसील (Khajuwala) के अंर्तराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर बन्धली पोस्ट पर हो रही तेज बरसात व धूल भरी आंधी के बीच पाकिस्तान की और से भारतीय सीमा की और पीवीसी पाइप के माध्यम से भेजे जा रहे हेरोइन के 54 पैकेट नशीला पदार्थ पकड़ा है। पीवीसी पाइप से हेरोइन को भिजवाने वाले पाकिस्तान तस्कर मौके से फरार हो गए।

Bikaner News, BSF News, Indo-Pak border, BSF seized 300 crore worth of narcotics, Khajuwala Border News, BSF, India Pakistan border, drug bustरात को जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे और इसी दौरान सीमा पर आंधी तूफान बरसात के बीच पीवीसी पाइप के टुकड़ो मे एक -एक किलो हेरोइन के पैकेट डाले गए और उन्हे मजबूत कपड़े से बांधकर इन्हे 54 पाइप के टुकड़ो से भारतीय सीमा की और धकेला गया।

उन्होने बताया कि संभवतया भारतीय तस्करों को निशानदेही दी होगी तभी इसी जगह से हेरोइन को भेजा जा रहा था। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर मोके पर टीम सीमा पर पहुंची और इसका भंडाफोड़ कर दिया।

बल के अधिकारी मौके से पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ते इससे पहले ही वे आंधी तूफान व बरसात का फायदा उठाकर भाग गए। जवानों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे भागने में सफल हो गए। मौके से तस्करों के पैरो के निशान भी मिले है।

पकड़े गए 54 पैकेट का वजन करीब 56.630 किलोग्राम है। जबकि इसकी बाजार कीमत करीब 270 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

उन्होने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारी अभी इसकी जांच कर रहे है।

इस कार्यवाही के लिए पंकज गूमर, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर व अन्य अधिकारियों ने जवानों की सजगता व उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए उनकी हौसला आफजाई।

Leave a Comment