मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजस्थान में कम्प्यूटर शिक्षकों की सरकारी भर्ती करें सरकार – भाटी

On: July 6, 2021 5:37 PM
Follow Us:
Jaipur News, Rajasthan news, CM Ashok Gehlot, Computer Teacher, Computer Education, Rajasthan government, Good News of Rajasthan, teacher, teacher Jobs, Government Teacher Jobs,
---Advertisement---

@रमेश सुथार

सिरोही । राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) को ज्ञापन भेजकर कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teacher) की सरकारी (Government Jobs) भर्ती करने की मांग की ।

महासंघ के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षा जी (Computer Education) का जंजाल बनी हुई है। प्रदेश की सरकारी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में एक भी कंप्यूटर शिक्षक का पद सृजित नहीं है।

शिक्षकों की सरकारी भर्ती नहीं

उन्होने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा के बारे में लोक लुभावनी बातें करने वाली गहलोत सरकार तथा पूर्व की सरकार ने विगत 13 वर्षों से कम्प्यूटर शिक्षा की शुरुआत के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teacher) की सरकारी भर्ती नहीं की है।

सरकारी स्कूल (Government School) तथा कॉलेजों (College) की कंप्यूटर लैबों (Computer Labs) पर अधिकांश जगह ताले लटक रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों (Students) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती नजर आ रही है।

सरकार (Government) ने स्कूली शिक्षा व महाविद्यालय शिक्षा में कंप्यूटर के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों (Teacher) के पद सृजित नहीं किए हैं।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय , महाविद्यालयों में कहीं-कहीं अनुबंध के आधार पर प्रशिक्षित कंप्यूटर शिक्षक लगे हुए हैं। लेकिन उनका भविष्य भी अधर झूल में है। अल्प मानदेय देकर कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teacher) का शोषण किया जा रहा है।

अनुबंध पर लगे कम्प्यूटर अनुदेशक संघर्ष यात्रा में अनेक धरने प्रदर्शन कर स्थाईकरण की मांग कर चुके है। कंप्यूटर शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव भी किया था। लेकिन उपलब्धियां शून्य रही।

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (Government) के समय मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने धरने पर आकर के (Computer) कंप्यूटर शिक्षकों को सरकारी नियुक्ति (Government Teacher Jobs) का भरोसा दिया था।

गहलोत सरकार के 3 वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन आज भी कंप्यूटर शिक्षकों की सरकारी भर्ती (Government Jobs) की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

गहलोत ने 10000 के लगभग संविदा पर कंप्यूटर शिक्षक लगाने की घोषणा की है। जिसकी जगह सरकारी भर्ती करने की महासंघ मांग करता हैं। संविदा तथा अनुबंध के आधार पर भर्ती बेरोजगारों के लिए अभिशाप है।

मानदेय कर्मियों का अनुभव बहुत ही दुखदाई

संविदा तथा अनुबंध पर लगे मानदेय कर्मियों का अनुभव बहुत ही दुखदाई है। एक दशक से ज्यादा सेवा देने के बावजूद भी संविदा व अनुबंध के आधार पर लगे बेरोजगारों की सुध सरकार नहीं लेती है।

18000 से ज्यादा विद्यालयों में कंप्यूटर सिस्टम

इस डिजिटल युग (Digital) में के राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के 18000 से ज्यादा विद्यालयों में कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इन विद्यालयों में एक भी कंप्यूटर शिक्षक का पद सुजीत नहीं है ।

सरकार ने कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education) की शुरुआत 2008 में कर दी थी लेकिन 13 वर्ष के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों (Teacher) की भर्ती नहीं करना तथा पद सृजन नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी ने स्थाई सरकारी भर्ती करने की सरकार से पुरजोर मांग की है ।सरकारी भर्ती में कम्प्यूटर शिक्षक , वरिष्ठ कम्प्यूटर शिक्षक , कम्प्यूटर व्याख्याता तथा महाविद्यालयों में कम्प्यूटर प्राध्यापक के पद सृजित कर लगाने की गुहार शक्तिसिंह कुम्पावत , देवीसिंह , शंकरलाल मीणा , विमला सुथार ,सम्पत चौधरी , विनोद कुमार सहित महासंघ के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने की।

More News : Jaipur News, Rajasthan news, CM Ashok Gehlot, Computer Teacher, Computer Education, Rajasthan government, Good News of Rajasthan, teacher, teacher Jobs, Government Teacher Jobs, Sirohi News,

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

आबूरोड़ खबर, सिरोही न्यूज़, हैप्पी डे होटल, बिल चोरी, गुजरात पुलिस, होटल फ्रॉड, राजस्थान क्राइम न्यूज़

📰 आबूरोड़ में होटल से बिना बिल चुकाए फरार हुए पांच लोग, गुजरात सीमा पर पकड़े गए

सिरोही बस हादसा, Sirohi Bus Accident, Surat Bikaner Travels, Rajasthan Road Accident, Sirohi News, सारणेश्वर पुलिया हादसा, दीपावली यात्रा हादसा

🚨 सिरोही में भीषण सड़क हादसा: सूरत से बीकानेर जा रही ट्रेवल्स बस कार पर पलटी, तीन लोग गंभीर घायल

ब्रह्माकुमारी संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन का निधन, संस्थान में शोक की लहर

Union Home and Cooperation Minister Amit Shah , Amit Shah , armed forces, Union Home Minister Amit Shah, Bk mohini , Bk mohini Rajasthan, Brahma Kumaris Rajyoga Center, Rajayoga Meditation Centre, Brahma Kumaris, Brahma Kumaris Rajayoga Meditation Centre,Rajasthan cm, Bhajan Lal Sharma News,

सशस्त्र बलों के सुरक्षा कर्मियों के त्याग-तप और बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

Brahmakumari, President, President Draupadi Murmu, Mount Abu, Mount Abu update, Mount Abu tourist Place, Mount Abu Latest News, Draupadi Murmu Biography, Draupadi Murmu Family, Draupadi Murmu Education, Draupadi Murmu Age, Draupadi Murmu Kahan ke Hai,

माउंट आबू : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने ब्रह्मकुमारी में किया मेडिटेशन

Neeraj Dangi , Tribal Special Plan, TSP, Rajasthan, Pindwara , Pindwara tehsil , Sirohi district , Tribal ,

सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के समस्त क्षेत्र को ट्राईबल स्पेशल प्लान (टीएसपी) में शामिल करने की मांग – सांसद नीरज डाँगी

Leave a Comment